Rechercher dans ce blog

Tuesday, June 29, 2021

अब कोरोना मरीजों में सामने आया ब्लीडिंग का गंभीर लक्षण, डॉक्टरों ने किया सचेत - News18 हिंदी

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसे-जैसे वक्त के साथ अपने स्वरूप बदल रहा है वैसे-वैसे महामारी से संबंधित नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं. अब कोरोना मरीजों में साइटोमेगैलोवायरस (Cytomegalovirus-CVM) यानी मल के साथ खून आने के लक्षण सामने आए हैं. अब तक देश में इसके पांच केस सामने आए हैं. दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के डॉ. अनिल अरोड़ा ने कहा- 'ये मरीज पेट में दर्द और मल में खून की शिकायत लेकर आए हैं. ये लक्षण मरीजों में कोरोना संक्रमण के 20-30 दिन बाद उभरे हैं.'

बता दें कि इस वक्त देश में कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है. नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में मिले हैं. इसके बाद राज्य में सख्ती बढ़ा दी गई है.

देश की कोरोना टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने एक दिन पहले कहा है कि महामारी की अगली लहर का निश्चित समय नहीं बताया जा सकता. उन्होंने कहा कि किसी भी अगली लहर का कोई भी समय निश्चित करना तर्कसंगत नहीं होगा क्योंकि कोरोना का व्यवहार अनिश्चित है. उन्होंने कहा कि महामारी के खिलाफ लगातार प्रभावी कदम उठाते रहने की जरूरत है.

डेल्टा प्लस के ज्यादा संक्रामक होने को लेकर वैज्ञानिक डेटा नहीं
कोरोना के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर चिंताओं के बीच वीके पॉल ने कहा, 'अभी तक कोई ऐसा वैज्ञानिक डेटा नहीं है जो साबित करे कि नया वेरिएंट ज्यादा संक्रामक है या फिर वैक्सीन के प्रभाव पर उल्टा असर डालता है.'

कई कारणों पर निर्भर करेगा कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में डॉ. पॉल ने कहा कि कोरोना की अगली लहर कितनी बड़ी होगी, ये कई कारणों पर निर्भर करेगा. जैसे लोगों का कोरोना संबंधी व्यवहार, टेस्टिंग संख्या, कंटेनमेंट रणनीति और वैक्सीनेशन की संख्या महत्वपूर्ण पहलू होंगे. इसके अलावा वायरस का अनिश्चित व्यवहार भी बड़ा कारण हो सकता है.

Adblock test (Why?)


अब कोरोना मरीजों में सामने आया ब्लीडिंग का गंभीर लक्षण, डॉक्टरों ने किया सचेत - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...