Rechercher dans ce blog

Friday, July 2, 2021

कोरोना पर कंट्रोल के लिए 6 राज्यों में केंद्र ने भेजी अपनी टीम, जानें क्या है इनका हाल - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

 नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्र सरकार की ओर से कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए 6 राज्यों में टीमें भेजी गई हैं। केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर में कोरोना संक्रमण के अधिक मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।   बता दें कि देश में महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप अब धीमा पड़ रहा है। इस क्रम में वर्तमान में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,09,6374 है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में COVID-19 के 46,617 नए मामले आए और 853 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद अब तक देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,04,58,251 हो गया है और मरने वालों की संख्या 4,00,312 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.67 फीसद हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.01 फीसद हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.48 फीसद है।

केरल में कोरोना का हाल

केरल (Kerala) में गुरुवार को 12,868 मामले और 124 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। इसके बाद राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 29.37 लाख पर पहुंच गया और मोतों का आंकड़ा 13,359 हो गया। वहीं राज्य में 11,564 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए जिसके बाद राज्य में स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 28,21,151 हो गया है। राज्य में अभी 1,02,058 सक्रिय मामले हैं।

अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में कुल संक्रमण का आंकड़ा 36,168 हो गया है जिसमें से 311 मामले 24 घंटों में आए हैं वहीं 4 नए संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 176 हो गया है। गुरुवार को इस संक्रमण से 286 लोग स्वस्थ हुए।

ओडिशा

ओडिशा (Odisha) में गुरुवार को 3,087 लोग संक्रमित हो गए। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9,12,887 हो गया। 24 घंटे में 45 संक्रमितों की मौत हो गई जिसके बाद कुल 4,063 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में अभी 31,231 सक्रिय मामले हैं जबकि 8,77,540 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में गुरुवार को 410 नए संक्रमितों की पहचान हुई और 6 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्यभर में कुल संक्रमितों की संख्या 9,94,890 हो गई और मृतकों का आंकड़ा 13,445 हो गया। राज्य में अब तक कुल 9,75,658 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


कोरोना पर कंट्रोल के लिए 6 राज्यों में केंद्र ने भेजी अपनी टीम, जानें क्या है इनका हाल - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...