न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रशांत कुमार Updated Sat, 10 Jul 2021 07:47 AM IST
सार
कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने और लागू प्रतिबंधों में छूट के बाद कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खुलने लगे हैं। गुजरात, हरियाणा और बिहार राज्यों ने बड़े बच्चों के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया हैख़बर सुनें
विस्तार
कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है। अगले हफ्ते से कई राज्यों में स्कूल कॉलेज खोले जाएंगे। 16 जुलाई से हरियाणा में स्कूल खुल रहे हैं तो 15 जुलाई से गुजरात सरकार ने स्कूल-कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई की जाएगी। हरियाणा सरकार ने 16 जुलाई से बड़े बच्चों के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया है।हरियाणा में 16 जुलाई से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुलेंगे। शुक्रवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने स्कूल खोले जाने का एलान किया उन्होंने कहा है कि पहले कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोले जाएंगे। स्थिति सामान्य रही तो अन्य कक्षाओं के लिए भी स्कूल खुलेंगे। बिहार में 10वीं कक्षा से ऊपर के स्कूल/कॉलेज सोमवार से खुल जाएंगे। अभी 50% स्टूडेंट्स की उपस्थिति होगी। पीटीएम मीटिंग भी ऑनलाइन की जाएगी
Schools to reopen for classes 9 to 12 from 16th July with social distancing. If the situation remains normal, then, schools will be reopened for other classes too: Haryana Education Minister pic.twitter.com/kCWgkmxv4e
— ANI (@ANI) July 9, 2021
बड़ी खबर: इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी, जानें कहां-किन नियमों का करना होगा पालन - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment