Rechercher dans ce blog

Friday, July 9, 2021

COVID-19 in India: कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ा, 24 घंटे में 42766 नए केस, 1206 लोगों की मौत - News18 हिंदी

नई दिल्‍ली. देश में अब कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार कम हो रही है. पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण (Covid 19) के नए मामलों की संख्‍या में कमी देखने को मिल रही है, लेकिन मौत के आंकड़े अब डराने लगे हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए शनिवार को आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 42,766 नए केस सामने आए हैं. इसी अवधि में देश में 1206 लोगों की मौत कोविड 19 से हुई है.

पिछले 24 घंटे में देश में 45,254 लोगों को अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है. देश में अब तक कुल 2.99 करोड़ से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. शनिवार को जारी आंकड़ों के बाद देश में अब कोरोना संक्रमण के कुल केस बढ़कर 3,07,95,716 हो गए हैं. वहीं देश में कुल मौतों का आंकड़ा अब 4,07,145 हो गया है. भारत में इस समय कोरोना के कुल सक्रिय केस अब 4,55,033 है.

वहीं सरकार ने शुक्रवार को कहा है कि भारत में अब तक सार्स-सीओवी-2 के लैम्बडा स्वरूप का कोई मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) स्वरूप पर करीबी नजर रख रहा है.

14 जून को डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) द्वारा पहचाना गया लैम्बडा वायरस का सातवां संस्करण था और 25 देशों में इसका पता चला है. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने कहा कि लैम्बडा स्वरूप पर ध्यान देने की जरूरत है और इसलिए इसका पता लगाया जा रहा है.

देश में कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण अभियान भी जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अभी तक कोविड-19 टीके 37 करोड़ से ज्यादा खुराक दिये जा चुके हैं. शाम सात बजे तक प्राप्त अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को कोविड-19 टीके के 27.86 लाख खुराक दिए गए.


मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों में से 13,28,636 लोगों को टीके की पहली खुराक और 1,24,570 लोगों को दूसरी खुराक दी गई. टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होने से लेकर अभी तक 18 से 44 साल आयुवर्ग के 10,98,62,585 लोगों को पहली खुराक और 35,08,932 लोगों को दूसरी खुराक दी गई.

Adblock test (Why?)


COVID-19 in India: कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ा, 24 घंटे में 42766 नए केस, 1206 लोगों की मौत - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...