जागरण संवाददाता, हाजीपुर : रामविलास पासवान की राजनैतिक कर्मभूमि हाजीपुर से सोमवार को आशीर्वाद यात्रा शुरू करते हुए उनके पुत्र चिराग पासवान ने पार्टी में उठे विवाद को लेकर अपनों को ही निशाने पर लिया। हाजीपुर के सुल्तानपुर में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पांच घंटा विलंब से पहुंचे चिराग ने मंच पर पहुंचने के बाद जनसमूह का अभिवादन करते हुए कहा कि पिता इस भूमि को अपनी मां के समान मानते थे। उनकी मौत के नौ महीने बाद परिवार के लोगों ने ही मेरी मां की पीठ में खंजर भोंका है। आपका साथ मिलेगा तो नया बिहार बनाऊंगा।
45 वर्ष तक पिताजी का हाजीपुर से गहरा संबंध रहा
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि कुछ लोग मुझसे पूछने लगे कि हाजीपुर से ही शुरुआत क्यों कर रहे हैं? जमुई से आप सांसद हैं। तब मैंने कहा कि सुल्तानपुर में आने का मुख्य मकसद अपने पापा की कर्मभूमि की गोद में बैठकर आशीर्वाद लेना है। 45 वर्ष तक मेरे पिताजी का हाजीपुर की जनता से गहरा संबंध रहा है। पापा के गुजर जाने के बाद मेरे अभिभावक और परिवार के सदस्य आप ही हैं।
चिराग गुट की लोजपा को बताया असली पार्टी
सभा की अध्यक्षता लोजपा नेता बिंदेश्वर पासवान ने की जबकि संचालन शिवकुमार पासवान एवं पप्पू पासवान ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सभी वक्ताओं ने चिराग गुट वाली लोजपा को ही असली पार्टी बताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम नया बिहार बनाने में चिराग पासवान का साथ देंगे। चिराग को राज्य की जनता का पूरा सहयोग है। हम आगे भी बिहार के विकास के लिए काम करते रहेंगे। मुजफ्फरपुर के कांटी से पहुंची कार्यकर्ता चिंतामणि देवी ने पार्टी पर आधारित लोकगीत सुनाया। आशीर्वाद यात्रा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता अशरफ अंसारी, राष्ट्रीय महासचिव संजय पासवान, महुआ से लोजपा प्रत्याशी संजय सिंह, लालगंज से प्रत्याशी रहे राजकुमार साह आदि शामिल हुए।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
चिराग पासवान बोले- अपनों ने मेरी मां की पीठ में खंजर घोंपा, जनता का साथ मिला तो बनाऊंगा नया बिहार - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment