नई दिल्ली: क्रांगेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जिस ट्रैक्टर को चलाकर आज संसद भवन (Parliament) पहुंचे थे उस पर नंबर प्लेट नहीं थी. इसलिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उस ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. इस वक्त वो ट्रैक्टर राष्ट्रीय राजधानी के मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में पार्क है.
ट्रैक्टर से नंबर प्लेट गायब
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि, 'कांग्रेस पार्टी की ओर से इस प्रदर्शन की इजाजत नहीं ली गई थी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि फिलहाल ये ट्रैक्टर केस प्रॉपर्टी है. इस ट्रैक्टर के आगे और पीछे नंबर प्लेट नहीं है. इसके अलावा नई दिल्ली इलाके में ट्रैक्टर की एंट्री पर पाबंदी है. लेकिन कांग्रेस नेता मोती लाल नेहरू मार्ग से होते हुए खुद ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन तक पहुंच गए. ये मोटर एक्ट का सीधा-सीधा उल्लंघन है.'
ये भी पढ़ें:- मंगलवार से चमक जाएगा इन राशि वालों का भाग्य, मिलेगा हर परेशानी से छुटकारा
FIR दर्ज करने की तैयारी में पुलिस
सबसे दिलचस्प बात ये है कि संसद सत्र के दौरान आसपास के इलाके में धारा 144 लागू रहती है. लेकिन दिल्ली पुलिस समेत तमाम एजेंसियों को गच्चा देते हुए राहुल गांधी लंबी दूरी तक ट्रैक्टर चलाते हुए संसद भवन तक पहुंच गए. इस दौरान उनके साथ कई किसान भी मौजूद रहे. जब इसे लेकर दिल्ली पुलिस में सवाल पूछा गया तो कोई जवाब नहीं दे पाया. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने सिर्फ इतना कहा कि, 'हमने करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है. FIR दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.'
अगर खेत बेचने पर मजबूर करोगे, तो ट्रैक्टर संसद में चलेगा- सत्य की फ़सल उगाकर रहेंगे!
कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो।#FarmersProtest pic.twitter.com/19PnIRet4U
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 26, 2021
कृषि कानूनों पर जारी है बवाल
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों का किसान पिछले करीब 1 साल से विरोध कर रहे हैं. इसी के चलते दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान डेरा जमाए हुए हैं, जबकि अब दिल्ली के जंतर-मंतर किसान संसद बैठाई गई है. जब तक मॉनसून सत्र चलेगा, तभी तक जंतर-मंतर पर किसानों द्वारा किसान संसद चलाई जाएगी. इस दौरान करीब 200 किसानों को यहां रहने की इजाजत है.
LIVE TV
Delhi: बिना नंबर वाले Tractor से पहुंचे Rahul Gandhi संसद भवन, पुलिस कर रही FIR की तैयारी - Zee News Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment