Rechercher dans ce blog

Tuesday, July 6, 2021

मोदी मंत्रिमंडल में JDU से कौन होगा शामिल? जानें प्रदेश अध्‍यक्ष उमेश कुशवाहा ने दिया क्‍या जवाब - Hindustan

मोदी मंत्रिमंडल विस्‍तार की चर्चाओं के बीच जेडीयू के प्रदेश अध्‍यक्ष उमेश कुशवाहा का बड़ा बयान सामने आया है। सोमवार को उमेश कुशवाहा ने कहा कि मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू शामिल होगी इसमें अब कोई शंका नहीं है। हालांकि मंत्रिमंडल में पार्टी को कितनी जगह मिलेगी, फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि इस बारे में हमारे नेता निर्णय लेंगे।

मंत्रिमंडल में किसे क्‍या जिम्‍मेदारी देना है, यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। जेडीयू प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने से एनडीए को बिहार से केंद्र तक बड़ी मजबूती मिलेगी। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्‍द ही (आठ जुलाई को) अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार कर सकते हैं। इस विस्तार में करीब 17-22 नए चेहरों को शामिल किया जाएगा। भाजपा के शीर्ष स्तर पर इसकी कवायद जारी है। विस्तार में लगभग डेढ़ दर्जन नए मंत्रियों को शामिल किए जाने की संभावना है। पहले से ही अतिरिक्त प्रभार और इससे ज्यादा मंत्रालय संभाल रहे कई मंत्रियों का बोझ भी कम किया जा सकता है। फेरबदल में आगामी विधानसभा चुनाव वाले राज्यों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बिहार से जिन तीन नेताओं के नाम की चर्चा हो रही है उसमें जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आरसीपी सिंह का नाम तय माना जा रहा है। मंगलवार को आरसीपी सिंह पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। जेडीयू सांसद लल्‍लन सिंह को भी दौड़ में शामिल बताया जा रहा है। भाजपा से सुशील कुमार मोदी और लोजपा से पशुपति पारस मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं।

गौरतलब है कि मोदी सरकार बनी थी तो कुल 57 मंत्री बनाए गए थे। इनमें 24 कैबिनेट, नौ स्वतंत्र प्रभार तथा 24 राज्यमंत्री शामिल थे। हालांकि इनमें से कई मंत्रियों के पास एक से अधिक मंत्रालय हैं। शिवसेना एवं अकाली दल के अलग होने और रामविलास पासवान के निधन के बाद कैबिनेट मंत्रियों की संख्या 21 रह गई। है। एक राज्यमंत्री का भी निधन हुआ। इस प्रकार अभी कुल 53 मंत्री ही हैं जबकि संविधान के अनुसार मंत्रियों की संख्या 79 तक हो सकती है। बीते एक साल से करोना के चलते मंत्रिमंडल विस्तार की स्थितियां नहीं बन पाई थी, लेकिन अब टीम को बढ़ाने की तैयारी है।

Adblock test (Why?)


मोदी मंत्रिमंडल में JDU से कौन होगा शामिल? जानें प्रदेश अध्‍यक्ष उमेश कुशवाहा ने दिया क्‍या जवाब - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...