अटकल: मोदी कैबिनेट में JDU चाहती है चार मंत्रालय, इन नेताओं को मंत्री बनवाना चाहते हैं नीतीश
सूत्रों के मुताबिक जदयू की मांग है कि लोकसभा में पार्टी की संख्या के अनुरूप मंत्रिमंडल में जगह मिलनी चाहिए। इसमें पार्टी के दो कैबिनेट और दो राज्य मंत्री होने चाहिए।
केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार की तैयारी के बीच संभावित मंत्रियों के नामों को लेकर अटकलबाजी का दौर जारी है। कई नामों करीब-करीब तय हैं, लेकिन जो अभी तय नहीं है वह है जदयू के कोटे से मंत्रियों की संख्या। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक चर्चा है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्रिमंडल में अपने पार्टी के कोटे से चार मंत्री चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।
जदयू का मानना है कि लोकसभा में पार्टी की संख्या के अनुरूप मंत्रिमंडल में जगह मिलनी चाहिए। राज्य से भाजपा के 17 सांसद हैं, इसलिए उसके पांच मंत्री हैं, जनता दल युनाइटेड के पास 16 सांसद हैं, इसलिए उसके चार मंत्री होने चाहिए। जदयू की मांग है कि मंत्रिमंडल में पार्टी के दो कैबिनेट और दो राज्य मंत्री होने चाहिए। हालांकि यह स्थिति कैसी होती है और मांग पर भाजपा नेतृत्व क्या फैसला करता है, यह तो आठ जुलाई को ही पता चलेगा। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि अगले साल यूपी समेत कई राज्यों में चुनाव और राजनीति समीकरण को देखते हुए कुछ नया जरूर होगा।
इसके पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार का तर्क था कि मंत्रिमंडल विस्तार में यह तरीका उन सहयोगी दलों के लिए नहीं होना चाहिए, जिनका एनडीए को जीत दिलाने और उनकी सरकार बनाने में बहुत कम योगदान रहा है। उन्होंने संकेत लोक जनशक्ति पार्टी की ओर था।
इस बीच कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की संभावना को लेकर चल रही चर्चा के बीच मंगलवार को दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार में पदोन्नति पाने का मापदंड यह होता है कि किस मंत्री ने राहुल गांधी के खिलाफ कितने ट्वीट किए हैं।
पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यह सवाल भी किया कि उन राज्यपालों को क्यों नहीं हटाया गया, जिनके विरुद्ध संविधान से खिलवाड़ के आरोप लगे हैं? केंद्रीय मंत्रिपरिषद में संभावित फेरबदल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। किंतु मोदी सरकार में किसी तरह का फेरबदल होता है तो ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं बदला जाता जिसके विरुद्ध शिकायत हो। ऐेसे व्यक्ति को ईनाम दिया जाता है।”
अटकल: मोदी कैबिनेट में JDU चाहती है चार मंत्रालय, इन नेताओं को मंत्री बनवाना चाहते हैं नीतीश - Jansatta
Read More
No comments:
Post a Comment