Rechercher dans ce blog

Friday, August 6, 2021

अफगान सेना के हवाई हमले में 13 तालिबान आतंकी ढेर, बड़ी मात्रा में गोला-बारूद हुआ नष्‍ट - दैनिक जागरण

तालिबान आतंकियों ने एक बार फिर से जबरदस्‍त हमला किया है। ये हवाई हमला तखर प्रांत के तालेकान शहर पर किया गया है। इसमें 13 आतंकी मारे गए हैं जबकि आठ घायल भी हुए हैं। इस हमले में तालिबान का गोला बारूद भी नष्‍ट हुआ है।

काबुल (एएनआई)। अफगानिस्‍तान में कब्‍जे को लेकर कई जगहों पर तालिबान और अफगान सेना के बीच जबरदस्‍त लड़ाई छिड़ी हुई है। गुरुवार को अफगान वायु सेना ने तखर प्रांत के तालेकान शहर पर जबरदस्‍त हवाई हमला किया। इस हवाई हमले में तालिबान के 13 आतंकी मारे गए हैं। अफगानिस्‍तान के रक्षा मंत्रालय ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि इस हमले में आठ आतंकी घायल भी हुए हैं।

इस हमले में तालिबान का काफी गोला बारूद और 38 रॉकेट प्रोपेल्‍ड ग्रेनेड (आरपीजी) समेत 8 आर्टिलरी भी नष्‍ट हुई हैं। अफगान सेना की ये एयर स्‍ट्राइक ऐसे समय में हुई है जब तालिबान लगातार आगे बढ़ रहा है और दोनों ही तरफ से घमासान जारी है। तालिबान ने कई जगहों पर आम नागरिकों को भी अपना निशाना बनाया है।

आपको बता दें कि गुरुवार को भारत की अध्‍यक्षता में संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक हुई थी, जिसमें अफगानिस्‍तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद देश के बदले हालातों पर चर्चा की गई। इसमें तालिबान द्वारा किए जा रहे हमलों और आम नागरिकों को निशाना बनाए जाने पर भी विचार विमर्श किया गया है। तालिबान के प्रवक्‍ता जबिहुल्‍लाह मुजाहिद का कहना है कि वो आगे भी अफगान अधिकारियों पर हमले करना जारी रखेगा। मुजाहिद की तरफ से ये बयान अफगानिस्‍तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री जनरल जनरल बिसमिल्‍लाह मोहम्‍मदी के घर के बाहर हुए कार बम हमले के बाद सामने आया था।

पिछले कुछ सप्‍ताह में अफगानिस्‍तान में तालिबान के हमले काफी बढ़े हैं। इन हमलों में काफी संख्‍या में आम नागरिक भी मारे गए हैं। अफगानिस्‍तान से अमेरिकी सेना की वापसी की शुरुआत होने के बाद से अफगान सेना पूरी तरह से मैदान में सामने आकर तालिबान से डटकर मुकाबला कर रही है। गौरतलब है कि अमेरिका ने पिछले माह बताया था कि अफगानिस्‍तान में तालिबान ने करीब 50 फीसद इलाके पर कब्‍जा कर लिया है। वहीं तालिबान की तरफ से कहा गया था कि उसने देश के करीब 85 फीसद इलाके पर कब्‍जा कर लिया है। मास्‍को में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में तालिबान के नेता ने कहा था कि फिलहाल उनका काबुल पर कब्‍जे का कोई इरादा नहीं है।

Adblock test (Why?)


अफगान सेना के हवाई हमले में 13 तालिबान आतंकी ढेर, बड़ी मात्रा में गोला-बारूद हुआ नष्‍ट - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...