Rechercher dans ce blog

Wednesday, August 4, 2021

खुशखबरी: आम आदमी को मिली राहत, दिल्ली सरकार ने घटाईं कोरोना टेस्ट की दरें - अमर उजाला - Amar Ujala

ख़बर सुनें

देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। केरल में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा एक फिर 40 हजार के पार पहुंच गया है। इस बीच, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिन में कोरोना के मामलों में हल्की बढ़ोतरी के बाद फिर से केस कम दर्ज हुए। 
विज्ञापन

वहीं, दिल्ली सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। केजरीवाल सरकार ने कोरोना टेस्ट दरों में कटौती कर दी है। दरों में कटौती से आम आदमी को मदद मिलेगी।

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट और रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट की संशोधित दरें जारी कीं हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अब आरटी-पीसीआर परीक्षण का खर्च 300 रुपये होगा। सरकार का कहना है कि रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट पर भी 300 रुपये का खर्च आएगा।

 

इससे पहले, राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 50 संक्रमित मिले और चार मरीजों की मौत हुई। जबकि 65 लोग स्वस्थ हुए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों मे 64,276 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें 0.08 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले। कुल जांच में 39,498 आरटी-पीसीआर से और 24,778 एंटीजन से की गई।


अब कुल संक्रमितों की संख्या 14,36, हो गई है, जिनमें से 14,10,874 स्वस्थ हो चुके हैं। कुल मौत का आंकड़ा 25,058 है। फिलहाल 519 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 174 अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों में 291 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 04 रोगियों का इलाज चल रहा है। कंटेनमेंट जोन 282 है। दिल्ली में अब तक 2 करोड़ 38 लाख 56 हजार सैंपल की जांच हो गई है।

Adblock test (Why?)


खुशखबरी: आम आदमी को मिली राहत, दिल्ली सरकार ने घटाईं कोरोना टेस्ट की दरें - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...