
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: कुमार संभव Updated Thu, 05 Aug 2021 05:29 PM IST
सार
उन्होंने कहा, 'सबसे बड़ी समस्या यह है कि केंद्र देश को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने के काबिल ही नहीं है। अगर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन होती तो इस तरह की बातें सामने नहीं आतीं। हमें देश से किए गए वादे के मुताबिक टीके नहीं मिले।'नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी - फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी ने कोविड-19 की तीसरी लहर पर चर्चा के लिए ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड की बैठक आयोजित की थी, जिसमें नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा, 'सबसे बड़ी समस्या यह है कि केंद्र देश को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने के काबिल ही नहीं है। अगर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन होती तो इस तरह की बातें सामने नहीं आतीं। हमें देश से किए गए वादे के मुताबिक टीके नहीं मिले।'
The biggest problem is that Centre is not capable of generating supply of vaccines for the country. If there were enough vaccines, these claims wouldn't have arisen. We have not received the promised level of supply for the entire nation: Nobel laureate Abhijit Banerjee pic.twitter.com/xJzz7Wl88B
— ANI (@ANI) August 5, 2021
ममता बनर्जी ने भी केंद्र को घेरा
इस बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक को पर्याप्त मात्रा में कोरोना के टीके दिए जा रहे हैं। मैं लोगों से भेदभाव नहीं करती, लेकिन बंगाल को जनसंख्या के हिसाब से काफी कम टीके मिले। मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करती हूं कि राज्यों के साथ भेदभाव न करें।
मोर्चा: वैक्सीन सप्लाई बरकरार रखने में नाकाम रही केंद्र सरकार, नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी ने लगाया आरोप - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment