Rechercher dans ce blog

Thursday, August 5, 2021

मोर्चा: वैक्सीन सप्लाई बरकरार रखने में नाकाम रही केंद्र सरकार, नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी ने लगाया आरोप - अमर उजाला - Amar Ujala

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: कुमार संभव Updated Thu, 05 Aug 2021 05:29 PM IST

सार

उन्होंने कहा, 'सबसे बड़ी समस्या यह है कि केंद्र देश को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने के काबिल ही नहीं है। अगर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन होती तो इस तरह की बातें सामने नहीं आतीं। हमें देश से किए गए वादे के मुताबिक टीके नहीं मिले।'

नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी - फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

विस्तार

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मचे हाहाकार को लेकर नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की सप्लाई देने में पूरी तरह नाकाम रही। अभिजीत बनर्जी ने यह बात पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई ग्लोबल एडवाइजरी बैठक के दौरान कही। 
विज्ञापन

यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी ने कोविड-19 की तीसरी लहर पर चर्चा के लिए ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड की बैठक आयोजित की थी, जिसमें नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा, 'सबसे बड़ी समस्या यह है कि केंद्र देश को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने के काबिल ही नहीं है। अगर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन होती तो इस तरह की बातें सामने नहीं आतीं। हमें देश से किए गए वादे के मुताबिक टीके नहीं मिले।'

ममता बनर्जी ने भी केंद्र को घेरा
इस बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक को पर्याप्त मात्रा में कोरोना के टीके दिए जा रहे हैं। मैं लोगों से भेदभाव नहीं करती, लेकिन बंगाल को जनसंख्या के हिसाब से काफी कम टीके मिले। मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करती हूं कि राज्यों के साथ भेदभाव न करें। 

Adblock test (Why?)


मोर्चा: वैक्सीन सप्लाई बरकरार रखने में नाकाम रही केंद्र सरकार, नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी ने लगाया आरोप - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...