Happy Krishna Janmashtami 2021 Wishes in hindi :श्रीमद्भागवत पुराण के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्र कृष्ण अष्टमी तिथि, सोमवार रोहिणी नक्षत्र व वृष राशि में मध्य रात्रि में हुआ था। आज भी जन्माष्टमी पर जयंती योग है। इसलिए सालों बाद जन्माष्टमी एक ही दिन पड़ रही है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं और रात को 12 बजे ही कान्हा के जन्म के बाद व्रत खोला जाता है। कान्हा का जन्मोत्सव घर -घर में मनाया जाता है। आप इस पावन दिन पर कान्हा की भक्ति में लीन हो जाएं और अपनों और अपने रिश्तेदारों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई दें। यहां हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे ही मैसेज:
Happy Krishna Janmashtami 2021 Wishes SMS shayari images :
अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम
राम नारायणम जानकी वल्लम
Happy Krishna Janmashtami
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥
Happy Krishna Janmashtami
नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जैय कन्हैय लाल की
Happy Krishna Janmashtami
देखो फिर जन्माष्टमी आई है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी
Happy Krishna Janmashtami
Happy Janmashtami 2021: आज जन्माष्टमी पर शेयर करें ये बेस्ट 5 मैसेज - Hindustan
Read More
No comments:
Post a Comment