Rechercher dans ce blog

Friday, August 6, 2021

अमेरिकी हवाई हमलों के जवाब में तालिबान ने अपनाई यह रणनीति, अफगानिस्तान में बढ़ा संकट - Hindustan

अमेरिका के बढ़ते हवाई हमलों के जवाब में तालिबान प्रांतीय शहरों में हमले तेज कर रहा है। रॉयटर्स ने तालिबान कमांडर से हवाले से बताया है कि तालिबान जल्द ही और शहरों पर कब्ज़े की तैयारी में हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कांधार और हेरात जैसे शहरों पर तालिबान का कब्ज़ा अफगान सरकार के लिए बड़ा झटका होगा। अगर तालिबान कांधार और हेरात जैसे शहरों पर कब्ज़ा कर लेता है तो तालिबान के लिए काबुल की राहें आसान हो सकती हैं।

हवाई अड्डों पर कब्जा चाहता है तालिबान

एक तालिबान कमांडर ने नाम न छापे जाने की शर्त पर रॉयटर्स को बताया है कि जब अमेरिका अपने वादे पूरे नहीं कर रहा तो तालिबान पर समझौते का पालन करने का दवाब क्यों बनाया जा रहा है? कमांडर ने आगे बताया है कि हमने कांधार, हेरात और हेलमंद पर कब्ज़ा करने का फैसला किया है। हमारी प्राथमिकता कंधार और हेरात के महत्वपूर्ण हवाई अड्डों पर कब्जा करना है। इसके बाद हम कुंदुज और खोस्त जैसे प्रदेश की ओर बढ़ेंगे।

हालांकि तालिबान के वार्ताकार सुहैल शाहीन ने रॉयटर्स को बताया कि हम अफगानिस्तान के ग्रामीण इलाकों पर नियंत्रण हासिल कर वहां इस्लामी शरिया लागू करने की अपनी नीति जारी रखे हुए है। शहरों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अभी यह हमारा मुख्य फोकस है।

लड़ाई अब किसी इलाके तक सीमित नहीं

विशेषज्ञों ने बताया है कि जुलाई से तालिबान की रणनीति में बदलाव नज़र आ रहा है। मुख्य सबूत शहरी सीमा का उल्लंघन है। लड़ाई अब किसी इलाके तक सीमित नहीं है। ईद के बाद से तालिबान ने हमले तेज किए हैं।

अफगानिस्तान में तालिबान की हिंसा बेरोकटोक जारी है। तालिबान ने एक बच्ची को बुर्का न पहनने के लिए मौत का घाट उतार दिया है। पिछले ही हफ्ते तालिबान ने मशहूर अफगान कॉमेडियन की हत्या कर दी थी। अब तालिबान ने अफगानिस्तान के प्रसिद्ध कवि और इतिहासकार अब्दुल्ला आतिफी की हत्या कर दी है। 

तालिबान से लड़ाई को लेकर अफगान सेना के सपोर्ट में लाखों लोग आए हैं। हज़ारों लोग अफगान सेना के साथ तालिबान के खिलाफ लड़ रहे हैं। अफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों में 300 से अधिक तालिबानी आतंकी मारे गए हैं और सैकड़ों आतंकी घायल हुए हैं।

Adblock test (Why?)


अमेरिकी हवाई हमलों के जवाब में तालिबान ने अपनाई यह रणनीति, अफगानिस्तान में बढ़ा संकट - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...