Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 3, 2021

MP में बाढ़ से हालात बेकाबू: शिवपुरी-श्योपुर, ग्वालियर और दतिया में 2500 से ज्यादा लोग फंसे; CM ने कहा- संक... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • In Shivpuri, Sheopur, Gwalior, Datia, More Than 2500 People Were Trapped In The Flood, More Than A Hundred Villages Were Evacuated, The CM Said That The Crisis Has Increased, Taking The Help Of The Army

ग्वालियर/चंबल21 मिनट पहले

शिवपुरी जिले के बीजौर, गोकंदा, भैंसा और दौनी गांव के 100 घर पानी में डूब गए। लोगों ने पहाड़ पर चढ़कर जान बचाई।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं। अभी तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, 25 लोग लापता हैं। जिनकी तलाश रेस्क्यू टीम कर रही हैं। श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, दतिया, गुना और ग्वालियर में नदियों के किनारे बसे 1225 गांवों से 5800 लोगों को रेस्क्यू किया। दतिया में बड़ी आबादी वाले कस्बे सेंवढ़ा को बाढ़ के खतरे के कारण खाली करा लिया गया है। शिवपुरी के 100 से ज्यादा गांव खाली करवाए गए हैं। मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया का कहना है कि करीब 2 हजार लोग शिवपुरी में फंसे हुए हैं। पूरे अंचल में बाढ़ का केन्द्र शिवपुरी बना हुआ है।

इसके अलावा ग्वालियर-चंबल अंचल में 2000 से ज्यादा लोग प्रशासन से मदद की आस लगाए बैठे हैं। मंगलवार रात से ही सेना के 4 अलग-अलग दलों ने मोर्चा संभाल लिया है। CM ने भी कहा है कि संकट बहुत बड़ा है और सेना की मदद ले रहे हैं। बता दें मुख्यमंत्री आज चंबल क्षेत्र का हवाई सर्वे भी करेंगे। बुधवार को CM शिवराज सिंह भोपाल से ग्वालियर पहुंच रहे हैं। यहां ग्वालियर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से वह श्योपुर-शिवपुरी में एरियल सर्वे करेंगे। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो बार मुख्यमंत्री से चर्चा का हालात पर बात कर चुके हैं। आधी रात तक मुख्यमंत्री अफसरों से हालात पर बैठक की।

शिवपुरी में बचाव कार्य करने जा रही SDRF टीम की बस नाले में फंस गई और पलटते-पलटते बची।

शिवपुरी में बचाव कार्य करने जा रही SDRF टीम की बस नाले में फंस गई और पलटते-पलटते बची।

एक सप्ताह से लगातार बारिश और बांधों के ओवरफ्लो होने के बाद नदियों में छोड़े गए पानी ने ग्वालियर-चंबल अंचल में हालात काबू से बाहर हो गए हैं। सबसे ज्यादा शिवपुरी, श्योपुर, दतिया और ग्वालियर जिले प्रभावित हुए हैं। शिवपुरी के करैरा, पोहरी विधानसभा के 100 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं। ग्वालियर के शिवपुरी से लगे भितरवार और मोहना में भी स्थिति खराब है। सिंध, पार्वती, कूनो, नोन नदियों के किनारे बसे कई गांव पानी में डूब गए हैं।

दूरदराज के गांवों में फंसे लोगों को नावों से और हेलिकॉप्टर्स से रेस्क्यू किया जा रहा है।

दूरदराज के गांवों में फंसे लोगों को नावों से और हेलिकॉप्टर्स से रेस्क्यू किया जा रहा है।

कहां क्या हालात

शिवपुरी: 1600 लोग अब भी फंसे
यहां करीब 1600 से ज्यादा लोग अभी भी राहत की उम्मीद में यहां-वहां फंसे हुए हैं। करीब एक सैकड़ा से ज्यादा गांव पानी के कारण खाली करा लिए गए हैं। यहां 4 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है। करीब 25 लोग लापता हैं, जिनका अभी तक कुछ पता नहीं है। कई गांव के गांव डूब गए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों जैसे मैरिज गार्डन, शासकीय स्कूल में राहत कैंप बनाकर मदद की जा रही है। सबसे ज्यादा हालत शिवपुरी में खराब है। यहां के हालातों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सीधी नजर है। मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात मुख्यमंत्री लगातार चारों शहरों के कलेक्टर, संभागीय आयुक्त और आईजी से चर्चा कर पल-पल की अपडेट लेते रहे हैं।

शिवपुरी में मंगलवार को रेस्क्यू किए गए लोग इस तरह के अस्थाई कैंपों में रह रहे हैं।

शिवपुरी में मंगलवार को रेस्क्यू किए गए लोग इस तरह के अस्थाई कैंपों में रह रहे हैं।

श्योपुर​​​​​​: एक-एक मंजिल तक पानी में डूबी
श्योपुर में 4 दिन से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। बांवदा नाला उफान पर आने के बाद श्योपुर शहर का संपर्क कराहल से कट चुका है। सीप नदी में उफान के बाद बाद सोईकला, मानपुर, सवाई माधौपुर, रूट से भी संपर्क टूट गया है। क्वारी नदी के किनारे इकलौद गांव में फंसे 9 लोगों को पास के एक अन्य गांव में फंसे 25 लोगों को प्रशासन ने बाहर निकाला है। रघुनाथ पुर में तालाब फटने से 3 गांव जलमग्न हो गए हैं और यहा के 150 लोगों को प्रशासन ने तत्काल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर गांव खाली कराया है।

कई इलाकों में लोग इस कदर फंसे हुए हैं कि उन्हें सिर्फ हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू करना ही संभव नजर आ रहा है।

कई इलाकों में लोग इस कदर फंसे हुए हैं कि उन्हें सिर्फ हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू करना ही संभव नजर आ रहा है।

दतिया: सेंवढ़ा कस्बे को खाली कराया जा रहा है

यहां सिंध नदी के उफान ने तबाही मचा रखी है। गोराघाट के पास सिंध नदी पर बना लांच का पुल बह गया है। यहां करीब 18 फीट पानी बह रहा है। इसी तहर रतनगढ़ मंदिर के पास का पुल भी पानी में डूब गया है। करीब 50 गांवों में लोग फंसे हुए हैं। जिले के सबसे बड़े कस्बे सेंवढ़ा को खाली कराया जा रहा है।

दतिया में एक कार नाले में बह गई। आसपास के लोगों और पुलिस के जवानों ने फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू किया।

दतिया में एक कार नाले में बह गई। आसपास के लोगों और पुलिस के जवानों ने फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू किया।

कहां कितनी बारिश?

  • शिवपुरी: 470 MM
  • गुना: 270 MM
  • श्योपुर: 215 MM
  • अशोक नगर: 180 MM
  • मुरैना: 80 MM
  • ग्वालियर: 72 MM

बदरवास के घुरवार से रेस्क्यू किए 20 लोग
शिवपुरी के बदरवास के घुरवार गांव के पास सिंध नदी के किनारे खेतों पर रह रहे कुछ परिवार एक तरफ नदी से और दूसरी तरफ नाले के बीच फंस गए थे। इन परिवारों के करीब 20 लोगों को 48 घंटे बाद मंगलवार शाम NDRF की टीम ने नाव से रेस्क्यू कर लिया। रेस्क्यू किए गए लोगों को घुरवार के स्कूल में ठहराया गया है।

शिवपुरी में बाढ़ में फंसे एक युवक को रेस्क्यू करते हुए एयरफोर्स की टीम।

शिवपुरी में बाढ़ में फंसे एक युवक को रेस्क्यू करते हुए एयरफोर्स की टीम।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


MP में बाढ़ से हालात बेकाबू: शिवपुरी-श्योपुर, ग्वालियर और दतिया में 2500 से ज्यादा लोग फंसे; CM ने कहा- संक... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...