Rechercher dans ce blog

Saturday, August 28, 2021

Navjot Singh Sidhu के अल्टीमेटम से कांग्रेस परेशान! Rahul Gandhi से मिलने पहुंचे हरीश रावत - Zee News Hindi

नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के सलाहकार के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के अंदर का विवाद एक बार फिर सामने आ गया है. आज (शनिवार को) पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिलने उनके घर पहुंचे. करीब डेढ़ घंटे तक राहुल गांधी और हरीश रावत की मुलाकात चली.

सिद्धू ने पार्टी आलाकमान को दी धमकी

बता दें कि शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी के आलाकमान को फैसले लेने की छूट न देने पर ईंट से ईंट बजा देने की चेतावनी दी थी. वहीं कांग्रेस के अंदर की तनातनी के बीच मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने भी ट्वीट कर आलाकमान की टेंशन बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें- UP चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर, मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्ला अंसारी सपा में शामिल

मनीष तिवारी ने किया सिद्धू का विरोध

मनीष तिवारी ने ट्वीट किया कि हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती.

राहुल से मुलाकात के बाद हरीश रावत ने क्या कहा?

राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद हरीश रावत ने कहा कि सबका अपना अंदाज होता है. इसको बगावत नहीं कह सकते. पंजाब के सभी नेता एकजुट हैं. मैंने सोनिया गांधी के सामने पूरी बात रखी और उनका मार्गदर्शन पाया.

ये भी पढ़ें- हनी सिंह के वकील की दलीलों पर सख्त नाराज हुआ कोर्ट, दिया ये नया आदेश

बता दें कि हाल ही नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली को इस्तीफा देना पड़ा था. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें कश्मीर को अलग देश बताया था.

Adblock test (Why?)


Navjot Singh Sidhu के अल्टीमेटम से कांग्रेस परेशान! Rahul Gandhi से मिलने पहुंचे हरीश रावत - Zee News Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...