03:20 PM, 03-Aug-2021
नरेंद्र सिंह तोमर का राहुल गांधी पर हमला
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं विपक्ष और राहुल गांधी से आग्रह करना चाहूंगा कि लोकतंत्र में गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार का कोई स्थान नहीं होता और इससे लोकतंत्र कमजोर होता है। पीएम और भारत सरकार के संबंधित मंत्रियों ने प्रतिपक्ष को हमेशा कहा है कि सरकार चर्चा करने के लिए हमेशा तैयार है। लेकिन विपक्ष चर्चा करने को तैयार नहीं है। विपक्ष की स्थिति भी किसान यूनियन जैसी हो गई है कि प्रस्ताव कुछ है नहीं और उनको सदन को बाधित करने का एकमात्र रास्ता ही सूझता है।
03:17 PM, 03-Aug-2021
राज्यसभा में दिवाला और दिवालियापन संहिता (संशोधन) विधेयक पास
राज्यसभा में दिवाला और दिवालियापन संहिता (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित किया गया।
Rajya Sabha passes The Insolvency and Bankruptcy Code (Amendment) Bill, 2021.
— ANI (@ANI) August 3, 2021
03:15 PM, 03-Aug-2021
पेगासस की जांच का समर्थन कर नीतीश कुमार ने कुछ गलत नहीं किया: कौशलेंद्र कुमार
नीतीश कुमार द्वारा पेगासस रिपोर्ट की जांच का समर्थन करने पर जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी ने केंद्र के फायदे के लिए यह बात कही। केंद्रीय मंत्रियों की जांच की जा रही है, जांच में कुछ गलत नहीं है। हम एनडीए का विरोध नहीं कर रहे हैं। मेरा फोन भी टैप हो गया है। कई मंत्री यही कहेंगे।03:03 PM, 03-Aug-2021
लोकसभा ने अनिवार्य रक्षा सेवा विधेयक को मंजूरी दी
विपक्षी दलों के हंगामे के बीच लोकसभा ने ‘अनिवार्य रक्षा सेवा विधेयक, 2021’ को मंजूरी दी।
03:01 PM, 03-Aug-2021
लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे तक के लिए स्थगित
पेगासस जासूसी मामला और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद अपराह्न चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।02:58 PM, 03-Aug-2021
राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
Rajya Sabha adjourned till 11 am tomorrow amid continued sloganeering by Opposition MPs in the House pic.twitter.com/GEKdymLzKI
— ANI (@ANI) August 3, 2021
12:47 PM, 03-Aug-2021
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित
विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
12:33 PM, 03-Aug-2021
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित
विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।12:32 PM, 03-Aug-2021
हमें किसी ने नहीं बुलाया: हरसिमरत कौर बादल
अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने आज राहुल गांधी की विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होने पर कहा कि हमें किसी ने नहीं बुलाया। कृषि कानून जैसे मुद्दों पर पूरा विपक्ष एकजुट है। केंद्र चर्चा से क्यों भाग रहा है? यह तानाशाही की सरकार है।12:09 PM, 03-Aug-2021
डेरेक ओ'ब्रायन के चाट-पापड़ी वाले ट्वीट पर राज्यसभा में भारी हंगामा
टीएमसी नेता डेरेक ओ'ब्रायन के चाट-पापड़ी वाले ट्वीट पर राज्यसभा में भारी हंगामा देखने को मिला। राज्यसभा में भाजपा संसद मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्षी नेता पर भड़कते हुए इसे संसद का अपमान बताया। दरअसल ओ'ब्रायन ने ट्वीट करते हुए कहा था कि औसतन 7 मिनट में कम समय में एक विधेयक पारित कराया जा रहा है क्या हम पापड़ी चाट बना रहे हैं?
11:52 AM, 03-Aug-2021
दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
11:26 AM, 03-Aug-2021
सार्थक और समृद्ध चर्चा ही पीएम की इच्छा: प्रहलाद जोशी
प्रधानमंत्री ने आज कहा कि हम शुरू से कह रहे हैं कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं। एक माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है कि बिल सरकार के हैं, ये गलत है बिल गरीब लोगों के कल्याण के लिए हैं। पीएम की इच्छा है कि सार्थक और समृद्ध चर्चा होनी चाहिए। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इसकी जानकारी दी।
11:17 AM, 03-Aug-2021
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई। यहां तक कि विपक्षी सांसद वेल तक पहुंच गए।
Rajya Sabha adjourned till 12 pm amid uproar in the House. Opposition MPs gathered at the Well of the House, protesting over various issues. pic.twitter.com/xUIUb3GHt8
— ANI (@ANI) August 3, 2021
10:48 AM, 03-Aug-2021
मानसून सत्र: दोनों सदनों में विपक्ष का भारी हंगामा, राज्यसभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
#WATCH | Delhi: Congress leader Rahul Gandhi and other Opposition leaders ride bicycles to the Parliament, after the conclusion of their breakfast meeting. pic.twitter.com/5VF6ZJkKCN
— ANI (@ANI) August 3, 2021
Parliament Session 2021 Live : दोनों सदनों में विपक्ष का भारी हंगामा, राज्यसभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment