नई दिल्ली: Ujjwala Yojana 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उज्ज्वला योजना-2 की शुरुआत करेंगे. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए रसोई गैस की इस सुविधा की शुरुआत पीएम मोदी महोबा से आज दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे. इस दौरान वो इस योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे.
Tomorrow, 10th August is a special day for India’s development trajectory. At 12:30 PM, Ujjwala 2.0 will be launched with connections being handed over to people in Mahoba, UP. Will also interact with beneficiaries of the scheme. https://t.co/hDUofXT5in
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2021
कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे पीएम मोदी
इस कार्यक्रम में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद होंगे. उज्ज्वला योजना और विश्व बॉयोफ्यूल दिवस पर शार्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृतसर, देहरादून, इम्फाल, उत्तरी गोवा और गोरखपुर में एक-एक महिला लाभार्थी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी करेंगे. इसके बाद वो कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi will launch Ujjwala 2.0 by handing over #LPG connections, at Mahoba, Uttar Pradesh on 10th August.
Stay tuned for live updates! #PMUjjwala2 pic.twitter.com/S0jUwQ942V
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) August 9, 2021
ये भी पढ़ें- SBI New Rule: एसबीआई ग्राहक ध्यान दें! बैंक ने बदला ये बड़ा नियम, रुक सकता है आपका Transaction
नई लोगों को जोड़ा गया
आपको बता दें कि उज्ज्जवला योजना की शुरुआत साल 2016 में की गई थी. इस दौरान गरीबी रेखा से नीचे रह रहे (BPL) परिवारों की पांच करोड़ महिला सदस्यों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था. इसके बाद, इस योजना का विस्तार अप्रैल 2018 में सात और श्रेणियों की महिला लाभार्थियों को शामिल करने के लिए किया गया. इस योजना में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पीएमएवाई, एएवाई, सबसे पिछड़ा वर्ग, चाय बागान, वनवासी, द्वीप समूह शामिल किया गया. लक्ष्य को भी बढ़ाकर 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन कर दिया गया. इस लक्ष्य को अपने तय समय से पहले ही अगस्त 2019 में हासिल कर लिया गया.
अब इन्हें मिलेगा फायदा
वित्तवर्ष 21-22 के केंद्रीय बजट में PMUY के तहत एक करोड़ अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन देने का भी ऐलान किया गया था. इन एक करोड़ अतिरिक्त PMUY कनेक्शन (उज्जवला 2.0 के तहत) का उद्देश्य उन कम आय वाले परिवारों को जमा-मुक्त एलपीजी कनेक्शन देना है, जिन्हें PMUY के पहले चरण के तहत कवर नहीं किया जा सकता था.
ये मिलेंगे फायदे
उज्जवला 2.0 के लाभार्थियों को डिपॉजिट फ्री एलपीजी कनेक्शन के साथ पहली रिफिल और हॉटप्लेट मुफ्त दी जाएगी. साथ ही न्यूनतम कागजी कार्रवाई की जरूरत होगी. उज्ज्वला 2.0 में लोगों को राशन कार्ड या एड्रेस प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं होगी.उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 के लिए आवेदक अपनी पसंद के किसी भी वितरक को या तो वितरक के पास आवेदन जमा करके या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से एप्लीकेशन देकर कर सकते हैं. यानी इस बार आपको कई विकल्प दिए गए हैं. आप चाहे तो अपनी पसंद के वितरक चुन सकते हैं, जैसे इंडेन, भारतगैस या एचपी गैस में से कोई भी एक.
ये भी पढ़ें- Indian Railways: ट्रेन से सफर का अचानक बदल गया प्लान? अब बिना टिकट कैंसिल किए चेंज करें यात्रा की तारीख
LIVE TV
पीएम मोदी आज Ujjwala Yojana 2.0 को करेंगे लॉन्च, नए लाभार्थियों को जमा-मुक्त LPG कनेक्शन मिलेगा - Zee News Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment