न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संजीव कुमार झा Updated Tue, 03 Aug 2021 08:36 AM IST
सार
मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार जताए हैं। साथ ही कुछ राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।ख़बर सुनें
विस्तार
यूपी और एमपी में भी होगी मूसलाधार बारिश
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में मंगलवार को भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। वहीं मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, दतिया, शेओपुर, मोरेना और भिंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान के इन जिलों में होगी भारी बारिश
राजस्थान में जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों के कुछ स्थानों पर भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां जुलाई में कम बारिश हुई थी लेकिन अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
बिहार में लगातार तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग द्वारा पूर्वी राज्य बिहार में लगातार तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी ने सोमवार को राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ हल्की से लेकर भारी बारिश के चलते यलो अलर्ट जारी किया है।
Weather Alert: मौसम विभाग की चेतावनी, राजस्थान-बिहार समेत कई राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment