Rechercher dans ce blog

Wednesday, September 22, 2021

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पद्मनाभस्वामी मंदिर ट्रस्‍ट की याचिका, कहा- 3 महीने में पूरा हो ऑडिट - News18 हिंदी

नई दिल्‍ली. केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम में स्थित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर (Padmanabhaswamy Temple) के ट्रस्‍ट की एक आवेदन बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में खारिज कर दिया गया है. ट्रस्‍ट ने मंदिर के लिए पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 25 साल के ऑडिट से छूट देने के लिए आवेदन किया था.

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि पिछले साल उसके द्वारा दिया गया ऑडिट का आदेश सिर्फ मंदिर तक ही सीमित नहीं था बल्कि ट्रस्ट भी इसमें शामिल था. शीर्ष कोर्ट ने कहा है कि ऑडिट को 3 महीने में पूरा किया जाना चाहिए.

जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस एस रवींद्र भट और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने कहा कि ऑडिट शीघ्र अति शीघ्र पूरा हो जाना चाहिए और अगर संभव हो तो यह तीन महीने में पूरी हो जाना चाहिए. पीठ ने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि विचाराधीन ऑडिट का उद्देश्य केवल मंदिर तक ही सीमित नहीं था बल्कि न्यास से भी संबंधित था. इस निर्देश को 2015 के आदेश में दर्ज मामले में न्याय मित्र की रिपोर्ट के आलोक में देखा जाना चाहिए.’

केरल में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर की प्रशासनिक समिति ने त्रावणकोर शाही परिवार द्वारा संचालित मंदिर न्यास की लेखा परीक्षा का अनुरोध करते हुए न्यायालय से 17 सितंबर को कहा था कि मंदिर बहुत मुश्किल समय से जूझ रहा है और वहां चढ़ाया जाने वाला दान इसके खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है.

समिति की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आर बसंत ने पीठ से कहा था कि केरल के सभी मंदिर बंद हैं. उन्होंने कहा था, ‘मासिक खर्च 1.25 करोड़ रुपये है, जबकि हमें मुश्किल से 60-70 लाख रुपये मिल पाते हैं इसलिए हमने कुछ दिशा-निर्देशों का अनुरोध किया है.’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Adblock test (Why?)


सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पद्मनाभस्वामी मंदिर ट्रस्‍ट की याचिका, कहा- 3 महीने में पूरा हो ऑडिट - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...