- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates | Dainik Bhaskar Breaking News Headlines Today, India And World Latest Pictures Videos
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच देश में 12-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन अगले महीने से शुरू हो जाएगा। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है। देश में बच्चों की वैक्सीन के ट्रायल कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक कर रही है और तीसरे फेज का ट्रायल पूरा हो चुका है। कंपनी ने कहा है कि वह अगले हफ्ते थर्ड फेज के डेटा DGCI को सौंप देगी।
आज की अन्य बड़ी खबरें...
तालिबान ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में बोलने की इजाजत मांगी
तालिबान ने इस हफ्ते संयुक्त राष्ट्र में विश्व नेताओं को संबोधित करने का प्रस्ताव रखा है। तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को पत्र लिखकर यह मांग की। मुत्ताकी ने सोमवार को समाप्त होने वाली महासभा की सालाना उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अपनी बात रखने की इजाजत मांगी है। तालिबानी प्रवक्ता सुहैल शाहीन को अफगानिस्तान ने UN के लिए राजदूत नियुक्त किया है।
तालिबान एक वैश्विक मंच की तलाश में है। तालिबानी शासकों ने यह पहले भी कहा था कि वे वैश्विक नेताओं को संबोधित करना चाहते हैं। तालिबान की नई सरकार को मान्यता देने को लेकर काबुल के नए शासकों के हर फैसले पर दुनिया की नजर है। वैश्विक समुदाय यह फैसला किसी दबाव या जल्दबाजी में नहीं लेना चाहता।
जी एंटरटेनमेंट का सोनी पिक्चर्स के साथ होगा मर्जर
जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के बीच विलय को मंजूरी मिल गई है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ZEEL और SPNI (सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) के बीच करार को मंजूरी दे दी है। बोर्ड का मानना है कि यह विलय शेयर धारकों और हितधारकों दोनों के लिए अच्छा साबित होगा। इस डील का असर जी एंटरटेनमेंट के शेयर पर दिख रहा है। कंपनी का शेयर में NSE पर 23% से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें...
कुपवाड़ा में संतरी ने पुलिसकर्मी को गोली मारी, मौत
जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के हंदवाड़ा इलाके में बीती रात एक संतरी और पुलिसकर्मी के बीच झड़प हो हई। इस दौरान संतरी ने पुलिसकर्मी पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर में जबरन घुसने को लेकर दोनों के बीच झड़प हुई। मृतक पुलिसकर्मी की पहचान हंदवाड़ा के स्वर्गीय कृष्ण लाल धर के पुत्र अजय धर के रूप में हुई है।
PM मोदी आज सुबह 11 बजे अमेरिका रवाना होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 11 बजे अमेरिका के 5 दिन के दौरे पर रवाना होंगे। PM मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजीत डोभाल समेत एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा। 24 सितंबर को मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात होनी है। 23 सितंबर को अमेरिकी CEOs के साथ PM मोदी की मीटिंग है। इसके बाद वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलेंगे और फिर जापान-ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मीटिंग होगी। 24 सितंबर को QUAD शिखर सम्मेलन भी होना है।
महंत नरेंद्र गिरि को आज दी जाएगी समाधि
महंत नरेंद्र गिरि को आज भू-समाधि दी जाएगी। इससे पहले उनका पार्थिव शरीर बाघंबरी मठ से स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया। वहां 5 डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम कर रही है। इसके बाद संगम में स्नान कराने के बाद दोपहर तक बाघंबरी मठ में ही महंत को भू-समाधि दी जाएगी। महंत के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में शहरी क्षेत्र के 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज में छुट्टी कर दी गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें...
पारस डिफेंस ने रचा इतिहास
IPO के मामले में पारस डिफेंस ने सभी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। IPO के इतिहास में पहले दिन सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन पाने वाली यह पहली कंपनी बन गई है। पारस डिफेंस को पहले दिन 16.57 गुना का रिस्पांस मिला है। इससे पहले 2008 में रिलायंस पावर के इश्यू को 10.68 गुना का रिस्पांस मिला था। पूरी खबर यहां पढ़ें...
BJP छोड़ने पर बाबुल सुप्रियो बोले- मेसी बार्सिलोना नहीं छोड़ना चाहते थे
बॉलीवुड गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो कुछ दिनों पहले ही BJP छोड़कर TMC में शामिल हुए हैं। सुप्रियो ने अपनी तुलना फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी से की। उन्होंने कहा कि क्या वह (मेसी) बर्सिलोना छोड़ना चाहते थे? परिस्थितियां ऐसी थीं कि वह प्रेस वार्ता के दौरान रो पड़े थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे एक अवसर के रूप में देखते हैं, लेकिन यह एक ऐसी जगह हैं जिसे मुझे प्यार और विश्वास के साथ स्वीकार किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया में 5.9 तीव्रता का भूकंप महसूस हुआ
ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी इलाके में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई। भूकंप के झटके से बिल्डिंग्स हिलने लगीं, खिड़कियां आपस में टकराने लगीं और लोग सड़कों पर भागते नजर आए। स्थानीय समयानुसार, आज सुबह 9:00 बजे भूकंप के झटके से धरती कांपी। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
कन्हैया कुमार 2 अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल होंगे
कम्युनिस्ट नेता और JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार 2 अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, उस दिन गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी भी पार्टी में शामिल होंगे। पहले खबर आई थी कि शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर 28 सितंबर को कन्हैया पार्टी में शामिल होंगे, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाया गया है। उनकी पिछले दिनों राहुल गांधी से दो बार मुलाकात हो चुकी है। दोनों मुलाकात के दौरान प्रशांत किशोर मौजूद रहे। पूरी खबर यहां पढ़ें...
युवाओं को जोड़ने के लिए कबड्डी लीग की शुरुआत करेंगे किसान
तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने और MSP को लेकर नया कानून बनवाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसान अब आंदोलन में जोश भरने के लिए कबड्डी लीग का आयोजन करवाने जा रहे हैं। बुधवार को इस कबड्डी लीग की शुरुआत बहादुरगढ़ के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में होगा। किसान नेताओं का दावा है कि इस प्रतियोगिता में देश के नामी कबड्डी खिलाड़ी शामिल होंगे और आंदोलन को अपना समर्थन देंगे। किसान नेता परगट सिंह ने बताया कि 22 व 23 सितंबर को बहादुरगढ़ में कबड्डी प्रतियोगिता करवाई जाएगी और 24 से 26 सितंबर तक यह प्रतियोगिता सिंघू बॉर्डर पर होगी।
भास्कर LIVE अपडेट्स: 12-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन अगले महीने शुरू होगा, कोवैक्सिन थर्ड फेज ट्रायल के ड... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment