बाघंबरी गद्दी मठ में महंत नरेंद्र गिरि की मौत किसी मुलाकाती के रूप में तो नहीं आई? इस रहस्यमय घटना के पीछे यह बड़ा सवाल उभरकर सामने आया है। मौत से पहले महंत नरेंद्र गिरि एक आगंतुक की राह देख रहे थे। उनको किसी के आने का बेसब्री से इंतजार था।
उसी व्यक्ति से मिलने के लिए वह पहली मंजिल के अपने निजी कक्ष से उतर कर नीचे आगंतुक कक्ष में पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी मौत हो गई। वह मुलाकाती कौन था? कब और किधर से मठ में आया? अब इस राज को खोलना चुनौती बन गया है।
Prayagraj : मौत से पहले किसके आने का था महंत को इंतजार, कहीं पीछे के रास्ते से मौत बनकर तो नहीं आया मुलाकाती - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment