स्टोरी हाइलाइट्स
- रामदास आठवले बोले- नवाब मलिक के आरोप निराधार
- 'समीर वानखेडे़ दलित, जानबूझकर बदनाम किया जा रहा'
क्रूज ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर हैं. एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक उनपर लगातार गंभीर आरोप लगा रहे हैं. अब रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने इस मामले में एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े का बचाव किया है. इतना ही नहीं आठवले ने वानखेड़े पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया.
इससे पहले समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति और पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने रामदास आठवले से मुलाकात की. रामदास आठवले ने कहा, वानखेड़े पर नवाब मलिक के आरोप निराधार हैं. इनमें कोई तथ्य नहीं हैं. समीर वानखेड़े दलित हैं. वे दलित समाज से आते हैं. उन पर जानबूझ कर रोज आरोप लगाए जा रहे हैं. उनपर आरोप लगाकर पूरे दलित समाज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. हमारी पार्टी समीर वानखेड़े के साथ खड़ी है. उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचने देंगे.
आठवले ने कहा, आरपीआई की ओर से मैं नवाब मलिक से कहना चाहता हूं कि समीर और उसके परिवार को बदनाम करने की साजिश बंद करो. अगर वह कह रहे हैं कि समीर मुसलमान हैं तो वह भी मुसलमान हैं. तो फिर क्यों आरोप लगा रहे हैं?
मैंने और मेरे बेटे ने कभी इस्लाम कबूल नहीं किया- समीर के पिता
समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने कहा, हम आज यहां आए थे. रामदास आठवले ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नवाब मलिक एक दलित की सीट छीन रहे हैं. वे हमारे साथ खड़े हैं, उन्हें हर दलित की चिंता है. अभी तक नवाब मलिक के सभी आरोप गलत साबित हुए.
समीर के पिता ध्यानदेव वानखेडे़ ने कहा, नवाब मलिक ने कहा कि हमने एक दलित का अधिकार छीना. हम खुद दलित हैं. अगर आपको कुछ कहना है तो आप कोर्ट जाएं. क्योंकि मेरे बेटे ने आपके दामाद को गिरफ्तार किया है, इसलिए आप आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, मैंने और मेरे बेटे ने कभी इस्लाम कबूल नहीं किया. ये आरोप गलत हैं.
समीर वानखेड़े जन्म से मुस्लिम- नवाब मलिक
इससे पहले नवाब मलिक ने एक बार फिर वानखेड़े पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, समीर वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैं. दलितों के अधिकार को छीना. इसकी जांच की जानी चाहिए. समीर वानखेड़े ने धर्मपरिवर्तन नहीं किया. वे जन्म से मुस्लिम हैं. उनके पिता ने धर्म परिवर्तन किया. वानखेड़े ने फर्जी दलित सर्टिफिकेट बनवाया और नौकरी हासिल की. मैं अपने आरोप पर कायम हूं कि वे फर्जी दलित प्रमाणपत्र के आधार पर इस पद पर बैठे हैं.
ये भी पढ़ें:
'दलित हैं समीर वानखेड़े', रामदास आठवले बोले- आरोप लगाकर समुदाय को बदनाम कर रहे नवाब मलिक - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment