स्टोरी हाइलाइट्स
- अमित शाह ने तैयार किया यूपी चुनाव का ब्लूप्रिंट
- 300+ सीटें जीतने पर जमाया फोकस
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चुनाव सिर्फ कुछ महीने दूर रह गए हैं. सभी पार्टियां बड़े दावे कर रही हैं. सपा प्रमुख तो एक बार 400+ का भी नारा दे चुके हैं. लेकिन अब बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले गृह मंत्री अमित शाह भी जमीन पर उतर गए हैं. कई बैठकों के दौर के बाद अब शाह खुद यूपी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.
अमित शाह का जीत का मंत्र
शुक्रवार को अमित शाह ने लखनऊ में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसके अलावा उनकी कई अहम बैठकें भी होती दिख गईं. उन्हीं बैठकों में शाह ने इस बार का जीत का मंत्र भी बताया और ये भी साफ कर दिया कि फिर 300+ का आंकड़ा छूना है. खबर है कि अमित शाह ने शुक्रवार को दोपहर के वक्त एक बड़ी मीटिंग की थी. उस मीटिंग में वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, वर्तमान सांसद, पूर्व सांसद, कार्यकर्ता और कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
इन सभी के साथ मिलकर अमित शाह ने यूपी रणनीति पर विस्तार से बात की. उस मीटिंग के दौरान उन्होंने बीजेपी के मजबूत संगठन की जमकर तारीफ की. उनकी नजरों में जैसा संगठन बीजेपी ने अपना बना लिया है, वैसा किसी भी विपक्षी पार्टी के पास नहीं है. वहीं क्योंकि शाह ने इस बार भी 300+ का नारा दे रखा है, ऐसे में उन्होंने इसका भी मंत्र तमाम नेताओं को मीटिंग के दौरान दे दिया.
पूर्व सांसद और विधायकों की भूमिका
शाह ने जोर देकर कहा कि अगर बूथ मजबूत रहेगा तो 300+ का आंकड़ा छूने में कोई दिक्कत नहीं होगी. उनके मुताबिक इस मुकाम पर पहुंचने के लिए पूर्व सांसद और विधायकों को बड़ी सक्रिय भूमिका निभानी होगी. ये उनकी जिम्मेदारी रहेगी कि सरकार की हर सफलता को कोने-कोने तक पहुंचाया जाए उनका मंत्र स्पष्ट था कि संगठन को जमीन पर खुद को मजबूत करना है और बूथ मैनेजमेंट भी शानदार रहना है.
सीएम चेहरे पर सस्पेंस खत्म
अब शाह ने अपने सुझाव तो दिए ही, इसके अलावा उन्होंने तमाम प्रभारियों संग भी एक अलग बैठक की. उस बैठक के जरिए उन्होंने बीजेपी का यूपी चुनाव के लिए अब तक का रिपोर्ट कार्ड मांगा और हर पहलू पर विस्तार से चर्चा की. फीडबैक भी लिया गया और भविष्य की रणनीति पर भी मंथन होता दिखा. एक संबोधन के दौरान तो गृह मंत्री ने ये भी ऐलान कर दिया कि बीजेपी का सीएम चेहरा योगी आदित्यनाथ ही रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मोदी भी तभी पीएम बने जब वे यूपी से जीते. यूपी को जो चाहिए वो मांग सकता है. 2024 की तैयारी अभी 2022 के चुनाव से शुरू हो रही है. ऐसे में मोदी तब तिबारा पीएम बनेंगे जब 2022 में योगी यूपी के दोबारा सीएम बनेंगे.
ये भी पढ़ें
अमित शाह ने तैयार किया यूपी चुनाव का ब्लूप्रिंट, बताया कैसे BJP जीतेगी 300+ सीटें - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment