दादरा व नगर हवेली सहित लोकसभा की तीन और 13 राज्यों की 29 विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव (By-Elections) के लिए शनिवार सुबह मतदान (Voting) शुरू हो गया. वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. मतदाता ईवीएम में उम्मीदवारों का भविष्य लॉक करेंगे. मतदान प्रक्रिया के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम के साथ ही कोविड बचाव उपाय भी सुनिश्चित किए गए हैं. अधिकतर सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा.
दादरा व नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश के मंडी और मध्य प्रदेश के खंडवा में लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. वहीं, जिन 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा, उनमें असम में पांच, पश्चिम बंगाल में चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश तथा मेघालय में तीन-तीन, बिहार, राजस्थान और कर्नाटक में दो-दो जबकि आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम तथा तेलंगाना की एक-एक सीट शामिल है. मतगणना दो नवंबर को होगी.
लोकसभा की तीन सीटों पर सदस्यों के निधन के चलते उपचुनाव हो रहे हैं. वहीं, कुछ विधानसभा सीटों पर विधायक के निधन के कारण जबकि कई सीटों पर विजयी उम्मीदवार के दल बदलने के लिए इस्तीफा देने के कारण सीट रिक्त हुई.
Oct 30, 2021 08:22 (IST)
बिहार की कुश्वेवरस्थान विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में लोग बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे. तस्वीरें दरभंगा के एक मतदान केंद्र की हैं. (ANI)
बिहार: कुश्वेवरस्थान विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में लोग बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे। तस्वीरें दरभंगा के एक मतदान केंद्र की हैं। pic.twitter.com/C4t772QTyk
- ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2021
Oct 30, 2021 08:21 (IST)
पश्चिम बंगाल के खरदाहा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में लोग मतदान करने पहुंचे. आज पश्चिम बंगाल की गोसाबा, खरदाहा, दिनहाटा, शांतिपुर सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. (ANI)
पश्चिम बंगाल: खरदाहा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में लोग मतदान करने पहुंचे। आज पश्चिम बंगाल की गोसाबा, खरदाहा, दिनहाटा, शांतिपुर सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। pic.twitter.com/UD0waYbadz
- ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2021
Oct 30, 2021 07:23 (IST)
पश्चिम बंगाल के उत्तरी परगना और दिनहाटा कूचबिहार में मतदान केंद्रों के बाहर वोट डालने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी हुई है, जहां आज विधानसभा चुनाव होने हैं. जिन अन्य स्थानों पर आज उपचुनाव होंगे उनमें नदिया जिले का शांतिपुर और दक्षिण 24 परगना का गोसाबा शामिल हैं. (ANI)
West Bengal | People queue up outside polling booths in North Parganas and Dinhata Cooch Behar where Assembly polls have been scheduled for today.
Other places where bypolls will be held today include Santipur in Nadia district and Gosaba in South 24 Parganas. pic.twitter.com/CEVI5SE4Vr
- ANI (@ANI) October 30, 2021
Oct 30, 2021 07:01 (IST)
खंडवा लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों-अलीराजपुर जिले की जोबट (एसटी), सतना जिले की रैगांव (एससी) और निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा. इन चारों सीटों पर कुल 48 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच है.
इन चार सीटों में से खंडवा लोकसभा सीट सहित दो सीटों पर भाजपा का कब्जा था, जबकि बाकी दो सीट कांग्रेस के पास थीं. (भाषा)
Oct 30, 2021 06:56 (IST)
नगालैंड की शमातोर-चेसोर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा की गई थी. हालांकि, क्षेत्रीय दल नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार को 13 अक्टूबर को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया. (भाषा)
Bypolls 2021 Live: लोकसभा की तीन, विधानसभा की 29 सीटों के लिए वोटिंग, बूथ पर मतदाताओं की लगी कतार - NDTV India
Read More
No comments:
Post a Comment