स्टोरी हाइलाइट्स
- आज 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर पड़ेंगे वोट
- मध्य प्रदेश में सबसे कड़ी टक्कर की उम्मीद
- बिहार में लालू की एंट्री ने बढ़ाया चुनावी मुकाबले का रोमांच
देश में आज कई राज्यों में उपचुनाव होने जा रहे हैं. 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग होनी है. ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी भिड़ंत देखने को मिल रही है, वहीं कुछ सीटों पर क्षेत्रीय दलों का ज्यादा प्रभाव है. लोकसभा सीटों की बात करें तो आज दादरा व नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश के मंडी और मध्य प्रदेश के खंडवा सीट पर वोट पड़ेगा.
वहीं 29 विधानसभा सीटों की बात करें तो इसमें असम की पांच, बंगाल की चार, एमपी, मेघालय और हिमाचल की तीन-तीन, राजस्थान, बिहार और कर्नाटक की दो-दो, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की एक-एक सीट शामिल हैं. सभी सीटों पर आज ही वोट पड़ेंगे और फिर 2 नवंबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
मध्य प्रदेश में सबसे कड़ी टक्कर
अब वैसे उपचुनाव तो कई राज्य में हो रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा मध्य प्रदेश की है जहां पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. एक तरफ खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मैदान पर उतर लगातार रैलियां की हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी लगातार प्रचार करती दिख गई.
मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है और रैगांव/पृथ्वीपुर/जोबट विधानसभा सीट पर मतदान होना है. इन कुल चार सीटों में से 2 बीजेपी और 2 ही कांग्रेस के पास मौजूद हैं. जानकारी के लिए बता दें कि खंडवा में सांसद तो वहीं रैगांव/पृथ्वीपुर और जोबट में विधायकों के निधन से सीट खाली हुई है.
अभी खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा के ज्ञानिश्वर पाटिल और कांग्रेस के राजनारायण सिंह पुरनी के बीच कड़ा मुकाबला है. वहीं रेगांव में बीजेपी से प्रतिमा बागरी तो वहीं कांग्रेस से कल्पना वर्मा प्रत्याशी हैं. पृथ्वीपुर से बीजेपी ने शिशुपाल सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने स्वर्गीय बृजेन्द्र सिंह राठौड़ के बेटे नितेंद्र सिंह राठौर को खड़ा कर रखा है. जोबट सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी ने सुलोचना रावत को खड़ा किया है, वहीं कांग्रेस ने महेश पटेल के मैदान में उतारा है.
मध्य प्रदेश के लिहाज से बात करें तो इस उपचुनाव के नतीजे से शिवराज सरकार पर कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पास सदन में बहुमत से कहीं ज्यादा विधायक हैं. ऐसे में यदि सभी सीटें कांग्रेस जीत भी चाहती हैं तब भी सरकार भाजपा की ही रहेगी लेकिन उपचुनाव में यदि भारतीय जनता पार्टी शिकस्त खाती है तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व पर सवाल जरूर खड़े होंगे क्योंकि दमोह उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद से ही मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अटकलों का बाजार बेहद गर्म है.
राजस्थान में अशोक गहलोत का चुनावी टेस्ट
हिंदी भाषी राज्यों की बात करें तो राजस्थान में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. राजस्थान के वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. अभी इस समय पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में भी कांग्रेस के अंदर अंदरूनी लड़ाई देखने को मिल रही है. बीच-बीच में सचिन पायलट भी अपने तेवर दिखा रहे हैं. ऐसे में इन दो सीटों को अपने नाम कर अशोक गहलोत अपने नेतृत्व में हाईकमान का भरोसा जारी रखना चाहते हैं.
इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वसुंधरा राजे से लेकर भूपेंद्र यादव तक ने चुनावी प्रचार में हिस्सा नहीं लिया है, ऐसे में बीजेपी के सामने चुनौती काफी बड़ी है. भाजपा ने वल्लभनगर से हिम्मत सिंह झाला को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला कांग्रेस नेता गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत से होने जा रहा है. धरियावद सीट से बीजेपी ने खेत सिंह मीणा को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस ने उनके टक्कर में पूर्व विधायक नगराज मीणा को खड़ा किया है.
बिहार की दो सीट और लालू की एंट्री
उपचुनाव के लिहाज से बिहार का सियासी तापमान भी काफी ज्यादा रहा है. लालू प्रसाद यादव की एंट्री के बाद से तो मुकाबला और कड़ा माना जा रहा है. आज बिहार विधानसभा की कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर वोट डाले जाएंगे. मजे की बात ये भी है कि इन दोनों ही सीटों पर कई प्रत्याशी अपनी किस्मतआजमा रहे हैं. एक तरफ कुशेश्वरस्थान सीट के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, तो वहीं तारापुर सीट के लिए 12 नामांकन पत्र दाखिल हुए.
बड़े मुकाबले की बात करें तो कुशेश्वरस्थान सीट से आरजेडी ने गणेश भारती को उतारा है, वहीं जेडीयू की तरफ से आनंद भूषण हजारी मैदान में उतरे हैं. महागठबंधन का हिस्सा चल रही कांग्रेस ने भी इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतार रखा है. कांग्रेस के अतिरेक कुमार भी अपनी किस्मत आजमाते दिखेंगे. वहीं तारापुर सीट के लिए जेडीयू ने राजीव कुमार सिंह पर दांव चला है, तो दूसरी तरफ आरजेडी ने अरुण कुमार साह पर अपना भरोसा जताया है.
पश्चिम बंगाल में फिर टीएमसी बनाम बीजेपी
पश्चिम बंगाल में भी आज चार विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी हैं. इसमें भी बीजेपी के लिहाज से दिनहाटा और शांतिपुर में प्रतिष्ठा की लड़ाई है. दिनहटा सीट से TMC ने फिर उदयन गुहा को अपना उम्मीदवार चुना है जो अप्रैल में बीजेपी से अपनी सीट गंवा बैठे थे. उनका मुकाबला इस बार बीजेपी नेता अशोक मंडल से है. शांतिपुर सीट पर भी बीजेपी ने खास ध्यान दिया है. इस उपचुनाव में पार्टी ने बृजकिशोर गोस्वामी को अपना उम्मीदवार बनाया है. ये उपचुनाव भी इसलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने विधानसभा से अपना इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में इस सीट को बचाना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है. इसके अलावा खरदा और गोसाबा सीट की बात करें तो इन पर उप चुनाव इसलिए हो रहा क्योंकि यहां के विजयी उम्मीदवारों का निधन हो गया था.
असम में भी पांच विधानसभा सीटों पर वोटिंग
नार्थ ईस्ट राज्यों में असम में भी चुनावी सरगर्मी देखने को मिल रही है. यहां पर पांच सीटों पर वोटिंग होनी है. वो सीटे हैं- गोसाईगांव, भवानीपुर, तमुलपुर, मरियानी और थौरा. अब इन पांच सीटों में से तीन पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं, वहीं दो सीटों पर सहयोगी पार्टी यूपीपीएल को चुनाव लड़ने दिया है. कांग्रेस की बात करें तो पार्टी ने सभी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. असम की इन सीटों को बीजेपी ने काफी तवज्जो दी है. इसी वजह से खुद सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जमकर प्रचार किया. वहीं कांग्रेस के लिए ये जिम्मेदारी राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा ने संभाली.
रवीश पाल सिंह का इनपुट
ये भी पढ़ें
Bye-Election: आज देशभर में चुनावी संग्राम, 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर पड़ेंगे वोट - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment