- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates | Rajasthan Delhi MP Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai News | Kisan Aandolan Today Latest
नई दिल्ली26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को रियल्टी सेक्टर को लेकर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए बिल्डर और एजेंट खरीदारों के लिए मॉडल पैक्ट तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA) अधिनियम 2016 के तहत रियल्टी सेक्टर में पारदर्शिता लाई जा सके।
आज की अन्य बड़ी खबरें...
स्मार्टफोन की बेस्ट डील
अमेजन और फ्लिपकार्ट पर फेस्टिवल सेल शुरू हो चुकी है। अमेजन ने इसे 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' सेल और फ्लिपकार्ट ने 'द बिग बिलियन डेज' सेल नाम दिया है। दोनों सेल 3 से 10 अक्टूबर तक चलेंगी। इन सेल में स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। ऐसे में आप भी इन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से कोई फोन खरीदने वाले हैं तब हम आपको बेस्ट डील के बारे में बता रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें...
CM केजरीवाल बोले- कुछ दिनों में हम दिल्ली में प्रदूषण देखेंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 15 सितंबर से अभी तक दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति ठीक है। केंद्र सरकार को हमने कई बार कहा लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया तो अब आस-पास के राज्यों के किसानों को अब पराली जलानी पड़ेगी, जिससे कुछ दिनों में हम दिल्ली में प्रदूषण होते देखेंगे।
मेरठ में सड़क हादसे में 5 की मौत
UP के मेरठ में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर बेटे को छोड़कर लौट रहा बिजनौर निवासी एक परिवार की ब्रेजा कार दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा के पास ट्रक से टकरा गई, जिसमें 4 महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। सभी बिजनौर और नजीबाबाद के रहने वाले थे। पूरी खबर यहां पढ़ें...
केरल हाईकोर्ट ने RT-PCR टेस्ट की कीमत घटाने का फैसला रद्द किया
केरल सरकार को हाईकोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने मई में जारी राज्य सरकार के उस आदेश को रद्द कर दिया है, जिसमें प्राइवेट लैब्स में RT-PCR टेस्ट की कीमत 1,700 रुपए से घटाकर 500 रुपए कर दिया गया था।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भूकंप के झटके से धरती कांपी
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.9 रही। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप आज सुबह 10:05 बजे सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में आया। धरती हिलने से दहशत में आए लोग घरों से बाहर निकल आए। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत
घरेलू शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ठोस शुरुआत दी। BSE का सेंसेक्स 378 पॉइंट की मजबूती के साथ 59,143 पॉइंट पर खुला। निफ्टी ने भी 83 पॉइंट की बढ़त के साथ 17,615 पॉइंट पर ठोस शुरुआत दी। छोटे और मझोले शेयरों के इंडेक्स में भी शुरुआती रुझान मजबूत रहा। पूरी खबर यहां पढ़ें...
हत्या के प्रयास के आरोप में दिल्ली से 4 गैंगस्टर गिरफ्तार
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने शनिवार को मानेसर और दिल्ली रूट के बीच हत्या के प्रयास के आरोप में चार गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान राजेश उर्फ रावण, शाहसी उर्फ लाला, सुनील उर्फ मोहित और शिवम उर्फ रोहित चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रावण, लाला और रोहित उसी हत्याकांड में शामिल थे, जिसमें रावण और रोहित अंतरिम जमानत पर थे और लाला को रेगुलर जमानत मिली थी।
स्वीडिश कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स की सड़क हादसे में मौत
पैगंबर मोहम्मद का विवादित कार्टून बनाने वाले स्वीडिश कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। विवादित कार्टून बनाने के बाद से कार्टूनिस्ट विल्क्स को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। उन्हें पुलिस की सुरक्षा भी मिली हुई थी।
लार्स विल्क्स पुलिस की गाड़ी से यात्रा कर रहे थे, जो दक्षिणी स्वीडन के मार्करीड शहर के पास ट्रक से टकरा गई। हादसे में 2 पुलिस अधिकारियों की भी मौत हुई है और ट्रक का ड्राइवर घायल हो गया है। लार्स विल्क्स ने 2007 में यह विवादित कार्टून बनाया था, जिसे लेकर दुनिया भर के कई मुसलमान भड़क गए थे। इसे ईशनिंदा के रूप में देखा गया।
रविवार को 20,799 कोरोना केस मिले और 180 की मौत हुई
देश में बीते दिन 20,799 कोरोना केस मिले और 180 पीड़ितों की मौत हुई। इस दौरान 26,718 लोग ठीक भी हुए। फिलहाल 2.64 लाख एक्टिव केस हैं और अब तक 3.31 करोड़ लोग रिकवर हो चुके हैं। 4.48 लाख मरीजों ने अब तक जान गंवाई है। 90.79 करोड़ लोगों का अब तक टीकाकरण भी हो चुका है।
मुंबई में चार मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत
महाराष्ट्र में मुंबई के कालबादेवी इलाके में रविवार को चार मंजिला इमारत गिर गई। मलबे में दबने से 61 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य जारी है।
जापानी प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा की सरकार ने इस्तीफा दिया
जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा की सरकार ने इस्तीफा दे दिया है। सुगा ने इमरजेंसी मीटिंग में कैबिनेट के सभी सदस्यों से इस्तीफा ले लिया। वे नए कैबिनेट के गठन होने तक कार्यवाहक मंत्रियों के रूप में काम जारी रखेंगे। नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति जल्द ही जापानी संसद की ओर से की जाएगी। लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के नेता फुमियो किशिदा जापान के नए प्रधानमंत्री होंगे। PM पद पर नियुक्ति के बाद किशिदा नई कैबिनेट की घोषणा करेंगे।
मुंबई में कक्षा 8-12 तक के स्कूल आज से खुले
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कक्षा 8-12 तक के स्कूल सोमवार से फिर से खुल गए हैं। बोरा बाजार इलाके के स्कूल के एक अधिकारी ने बताया कि हम स्टूडेंट्स का फूलों और मिठाइयों से स्वागत करेंगे। ज्यादातर टीचर्स को टीका लगाया गया है और जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उनका RT-PCR टेस्ट निगेटिव आया है।
लखीमपुर खीरी की घटना के बाद पंजाब की सियासत में उबाल
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद किसानों के संघर्ष को और हवा मिल गई है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे की गाड़ी के नीचे कथित तौर पर आने से तीन किसानों की हुई मौत के बाद लोग गुस्से में हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा, नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं। उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा आज लखीमपुर खीरी का दौरा करेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें...
एवरग्रांड ग्रुप हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज में शेयर्स की ट्रेडिंग सस्पेंड कर रहा
चीन का दूसरा सबसे बड़ा प्रॉपर्टी डेवलपर एवरग्रांड ग्रुप हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज में अपने शेयर्स की ट्रेडिंग सस्पेंड कर रहा है। हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है। दरअसल, एवरग्रांड के दिवालिया होने की आशंका जताई जा रही है। यह कंपनी करीब 300 बिलियन डॉलर के कर्ज में दबी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ऑफ चाइना अपने सभी डेवलपर ग्राहकों की निगरानी कर रहा है, ताकि किसी भी तरह के जोखिम को रोका जा सके।
CM खट्टर बोले- हर जिले में 500-700 डंडे वाले लोग खड़े करो
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों पर विवादित बयान दिया है। CM ने चंडीगढ़ में प्रगतिशील किसानों की बैठक में रविवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम हरियाणा के हर जिले में किसानों के खिलाफ डंडे उठाने वाले वालंटियर खड़े करने चाहिए। CM खट्टर ने कहा, ‘कुछ नए किसानों के संगठन उभर रहे हैं, उनको अब प्रोत्साहन देना पड़ेगा। उनको आगे लाना पड़ेगा। खासकर ये उत्तर और पश्चिमी हरियाणा में। दक्षिण हरियाणा में ये समस्या ज्यादा नहीं है। लेकिन उत्तर-पश्चिम हरियाणा के हर जिले में अपने 500-700 किसान या 1000 लोग खड़े करो। उनको वालंटियर बनाओ। फिर जगह-जगह 'शठे शाठ्यं समाचरेत'।’ पूरी खबर यहां पढ़ें...
लखीमपुर खीरी की घटना के बाद छत्तीसगढ़ में गुस्सा
UP के लखीमपुरी खीरी जिले में प्रदर्शनकारी किसानों पर जीप चढ़ाकर हत्या की घटना से छत्तीसगढ़ में भी गुस्सा भड़क गया है। सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने इस घटना की निंदा की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह लखीमपुर खीरी के तिकुनिया के लिए रवाना हो रहे हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रात में ही लखनऊ पहुंच चुकी हैं। लखीमपुर खीरी में हिंसा और प्रतिहिंसा की तस्वीरें कुछ साफ होने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से सोशल मीडिया पर विरोध शुरू किया। पूरी खबर यहां पढ़ें...
भास्कर LIVE अपडेट्स: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भूकंप के झटके से धरती कांपी, दहशत की वजह से लोग घरों से बा... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment