Rechercher dans ce blog

Monday, October 4, 2021

लखीमपुर हिंसाः प्रियंका गांधी बोलीं- मैं गिरफ्तार हूं, लेकिन मंत्री का बेटा आजाद है - News18 हिंदी

लखनऊ/नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने सोमवार को कहा कि लखीमपुर (Lakhimpur Violence) जाते वक्त उन्हें धक्का दिया गया और उनके साथ हाथापाई हुई. वहीं गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने कोई कागज भी नहीं दिखाया. दरअसल प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सोमवार को तड़के लखीमपुर के लिए निकलीं थीं, जहां कथित तौर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा तेनी के बेटे आशीष उर्फ मोनू मिश्रा की कार ने किसानों को रौंद दिया था, जिसके चलते चार किसानों की मौत हो गई. घटना में ड्राइवर और अन्य नागरिकों के साथ एक पत्रकार की भी मौत हुई है. दुर्घटना में मरने वालों की कुल संख्या 10 हो गई है.

एनडीटीवी से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘उन्होंने मुझे कोई कागज नहीं दिखाया. अगर वे मुझे कोई कागज नहीं दिखाते हैं तो मैं इसे किडनैपिंग कहूंगी.’ प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने हिरासत में लेकर सीतापुर स्थित गेस्ट हाउस में रखा है, जहां उन्होंने मीडिया से बात की. प्रियंका गांधी ने कहा, ‘बताया गया कि वो सेक्शन 151 के तहत गिरफ्तार की गई हैं, इसका मतलब है कि वे ‘भविष्य में होने वाले अपराध को अंजाम देने वाली थीं.’

उन्होंने कहा, ‘अगर वो मुझ पर 24 घंटे के भीतर सेक्शन 151 के तहत आरोप नहीं लगाते हैं, तो मैं आजाद हूं. लेकिन मैं अपने वकीलों से बात नहीं कर पा रही हूं. मुझे बताया गया है कि मेरे पास अधिकार है.’ कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि मंत्री पुत्र को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार क्यों नहीं किया है? बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर लखीमपुर जिले में प्रदर्शन कर रहे किसानों को कार से रौंदने का आरोप लगा है.

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘ये किस तरह के राष्ट्रवादी हैं? जो ऐसा कानून बनाते हैं, जो किसानों को पूरी तरह से तबाह कर देगा.’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Adblock test (Why?)


लखीमपुर हिंसाः प्रियंका गांधी बोलीं- मैं गिरफ्तार हूं, लेकिन मंत्री का बेटा आजाद है - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...