Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 2, 2021

कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी में शामिल होंगे कांग्रेस के कई नेता? - ABP न्यूज़

Punjab Election 2022: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को आखिरकार कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया. साथ ही उन्होंने अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बनाने का भी ऐलान कर दिया. सोनिया गांधी को लिखी अपनी इस्तीफे की चिट्ठी में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सोनिया गांधी समेत राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तीखे हमले किए हैं.

कैप्टन के इस्तीफे के बाद अब सभी के मन में ये सवाल है कि क्या कांग्रेस से टूट कर कुछ और बड़े नेता कैप्टन के साथ जाएंगे? ABP News को सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनावों से पहले आचार संहिता लगने के बाद कई अन्य नेता कांग्रेस छोड़ अमरिंदर के साथ जा सकते हैं. यही नहीं सूत्रों ने ये दावा भी किया कि इनमें पंजाब कांग्रेस के कुछ विधायक भी हो सकते हैं. 

सूत्रों के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब से कांग्रेस के सांसदो के भी संपर्क में हैं. कम से कम 7 से 8 सांसद तो कैप्टन खेमे के ही माने जाते हैं. हालांकि लोकसभा के सांसदो का कार्यकाल अभी ढाई साल के करीब का बचा हुआ है इसलिए संभव है कि कोई सांसद फिलहाल जल्दीबाज़ी में पाला ना बदलें. 

इस बीच जानकारों का भी मानना है कि जिस तरह पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को लगातार निशाने पर लिए हुए हैं, ऐसे में कांग्रेस के चुनाव जीतने के दावे कमज़ोर हो सकते हैं और कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस उम्मीदवारों को चुनाव में खासा नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

PM Modi Meets Naftali Bennett: जब इजरायली पीएम नफ्ताली बेनेट ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा- मेरी पार्टी में शामिल हो जाइए

Adblock test (Why?)


कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी में शामिल होंगे कांग्रेस के कई नेता? - ABP न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...