Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 2, 2021

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा, पंजाब लोक कांग्रेस नाम से बनाई नई पार्टी - दैनिक जागरण

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आखिरकार कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा। इसके साथ ही उन्‍होंने पंजाब लोक कांग्रेस नाम से अपनी नई पार्टी के गठन की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन पहले ही कह चुके थे कि वह कांग्रेस छोड़ देंगे। कैप्टन ने अपनी पार्टी के गठन का ऐलान किया था।  

पूर्व सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को पार्टी से अपना इस्‍तीफा भेजा। इसके बाद कैप्‍टन ने अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा भी कर दी।  कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी नई पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस होगा। इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गांधी व सोनिया गांधी के शह पर लगातार उनका अपमान करते रहे। 

बता दें कि पिछले 27 अक्‍टूबर को कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी, लेकिन पार्टी के नाम का एलान बाद में करने की बात कही थी।  कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह केंद्रीय कृषि कानून का मामला सुलझ जाने के बाद भाजपा से अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में तालमेल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के कांंग्रेस से इस्‍तीफे के बाद पंजाब की सियासत में हलचल तेज, कांग्रेस चन्‍नी सरकार को लेकर सांसत में

कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में माने जाते रहे हैं। कैप्टन के दम पर ही कांग्रेस दो बार पंजाब में सत्ता हासिल कर सकी, लेकिन पार्टी में नवजोत सिंह सिद्धू की इंट्री के बाद से कैप्टन के लिए पार्टी में राह कठिन हो गई थी। सिद्धू प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने तो कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर लगातार हमलावर रहे। हाईकमान को पूरी जानकारी होने के बाद भी हाईकमान ने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया। आखिरकार कैप्टन को सीएम पद छोड़ना पड़ा था।  

         

Adblock test (Why?)


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा, पंजाब लोक कांग्रेस नाम से बनाई नई पार्टी - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...