मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के घर के बाहर नोटिस लगा दिया गया है. इसमें उन्हें 'भगौड़ा' बताया गया है. परमबीर सिंह को 30 दिन के भीतर कानून के सामने पेश होने को कहा गया है. वहीं, पंजाब पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि हम उनका कचरा नहीं लेना चाहते. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. WHO यू पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें...
6:46 PM (40 मिनट पहले)
Coronavirus: WHO की 53 यूरोपीय देशों में 7 लाख मौतों की चेतावनी, बूस्टर डोज पर कही ये बात
Posted by :- Krishan Kumar
कोपनहेगन में मौजूद विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप ऑफिस (World Health Organisation's Europe office ) ने कोरोनावायरस की मौजूदा स्थिति पर एक बड़ा अपडेट दिया है, जिसके तहत ठंड के बाद बसंत तक 7 लाख मौतें और हो सकती हैं. WHO ने ये अनुमान 53 देशों को लेकर लगाया है. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ये भी कहा है कि अब लोग कोरोना संक्रमण को लेकर सुरक्षा नहीं बरत रहे हैं.
अब अतिसंवेदशील लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने की जरूरत है. वहीं उन लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने की जरूरत है, जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है. वहीं उन लोगों को बूस्टर डोज दिया जाना चाहिए जो 60 साल से ऊपर की उम्र वाले हैं. WHO Europe के Regional director Dr. Kluge ने कहा यूरोप और मध्य एशिया में इस समय कोरोना की स्थिति बेहद चिंताजनक है. हमें ठंड में अभी इसका और सामना करना होगा.
5:40 PM (एक घंटा पहले)
PM मोदी को CM भूपेश बघेल ने लिखा पत्र, कहा- 'वक्त पर नहीं आया बारदाना, तो बिगड़ सकती है कानून व्यवस्था'
Posted by :- Krishan Kumar
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर नए जूट बारदाने की समयानुसार आपूर्ति किये जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पीएम केंद्र सरकार के खाद्य विभाग और जूट कमिश्नर कोलकाता को इस बारे में निर्देश दें.
मुख्यमंत्री ने लिखा है कि जूट कमिश्नर के माध्यम से छत्तीसगढ़ को मिलने वाले नए बारदाने में सप्लाई बेहद धीमी गति से हो रही है. अगर बारदानों की सप्लाई समय पर नहीं हुई तो धान खरीदी के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बन सकती है.
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने बताया कि प्लान के अनुसार छत्तीसगढ़ को 2.14 लाख गठान नये बारदाने जूट कमिश्नर कोलकाता के जरिए खरीदने की अनुमति मिली है. वहीं छत्तीसगढ़ को अभी तक सिर्फ 86,856 गठान नये जूट बारदाने ही मिले हैं. जबकि धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में पैदावार को देखते हुए धान खरीदी के लिए 5.25 लाख गठान बारदाने की आवश्यकता है.
इनपुट: रवीश पाल सिंह, रायपुर
3:44 PM (3 घंटे पहले)
उत्तराखंड: कांग्रेस इंचार्ज देवेंद्र यादव बोले, BJP के पास मुद्दा नहीं इसलिए राहुल गांधी पर करते हैं वार
Posted by :- Krishan Kumar
उत्तराखंड कांग्रेस के इंचार्ज देवेंद्र यादव ने कहा आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि ये दुखद बात है कि भाजपा के पास और कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वे राहुल गांधी जी को घसीटने की कोशिश करते हैं. देवेंद्र यादव ने कहा जिस समय पुलवामा में हमला हुआ तो हमारे प्रधानमंत्री जी कहाँ थे ? क्या ये सचाई नहीं है कि जब पुलवामा में हमला हुआ तो सरकार की इंटेलीलेंस यूनिट फेल हो गईं थी. प्रधानमंत्री उस समय एक प्राइवेट चैनल के लिए शूटिंग कर रहे थे.
उन्होंने कहा हमें दूसरों के ऊपर कुछ भी कोई बात उछालने से पहले ये सोचना चाहिए की आप कह क्या रहे है. वहीं कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की किताब - 10 Flash points, 20 years अब 2 दिसंबर को रिलीज होगी. लेकिन 26/11 के बारे में जो कुछ भी उन्होंने लिखा है, उस पर विवाद हो गया है. 26/11 के मुद्दे पर, मनीष तिवारी ने मनमोहन सिंह सरकार को घेरा है. इस विषय पर देवेंद्र यादव ने कहा कांग्रेस सरकार ने तब तुरंत एक्शन लिया था. आतंकी तब मारे गए थे. उस समय जो भी कार्रवाई करनी थी, तब वैसा किया गया था. वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा की भाजपा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को इस लिए टार्गेट कर रही है. ताकि असल मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके.
इनपुट: सैफ उल्ला खान
2:43 PM (4 घंटे पहले)
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट से फिर हरी झंडी
Posted by :- Priyank Dwivedi
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वहां कोई प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं बनाई जा रही है. कोर्ट ने कहा कि उस जमीन का इस्तेमाल हमेशा सरकारी काम के लिए ही होता है.
(इनपुटः संजय शर्मा और नलिनी शर्मा)
2:04 PM (5 घंटे पहले)
परमबीर सिंह के घर के बाहर लगा नोटिस
Posted by :- Priyank Dwivedi
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के घर के बाहर नोटिस लगा दिया गया है. इसमें उन्हें 'भगौड़ा' बताया गया है. परमबीर सिंह को 30 दिन के भीतर कानून के सामने पेश होने को कहा गया है. ये नोटिस उनके जुहू स्थित फ्लैट के बाहर लगाया गया है. अगर परमबीर सिंह 30 दिन के भीतर पेश नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति कुर्क की जा सकती है. ये कार्रवाई मुंबई कोर्ट के आदेश पर की गई है.
Mumbai: A court order, declaring former Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh as 'absconding', pasted outside his flat located in Juhu. pic.twitter.com/zueYJu8f99
— ANI (@ANI) November 23, 2021
1:43 PM (5 घंटे पहले)
तमिलनाडु सरकार की कर्ज माफी नीती बरकरार रहेगीः सुप्रीम कोर्ट
Posted by :- Priyank Dwivedi
तमिलनाडु सरकार की किसानों की कर्ज माफी से जुड़े फैसले पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट लगाने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी नीति को सिर्फ इसलिए खराब नहीं माना जा सकता क्योंकि उसे चुनावी वादे के तहत किया गया था. तमिलनाडु सरकार ने 5 एकड़ जमीन तक के किसानों के कर्ज माफी का वादा किया था.
(इनपुटः संजय शर्मा)
1:22 PM (6 घंटे पहले)
परमबीर सिंह के घर के बाहर 'फरार' का नोटिस लगा
Posted by :- Priyank Dwivedi
कई महीनों से गायब चल रहे मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर के घर के बाहर 'फरार' का नोटिस लगा दिया गया है. उनके जूहू स्थित फ्लैट के गेट पर ये नोटिस लगाया गया है. ये कार्रवाई मुंबई कोर्ट के आदेश पर की गई है.
Mumbai: A court order, declaring former Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh as 'absconding', pasted outside his flat located in Juhu. pic.twitter.com/zueYJu8f99
— ANI (@ANI) November 23, 2021
1:09 PM (6 घंटे पहले)
केजरीवाल बोले- कांग्रेस का कचरा नहीं लेना चाहते
Posted by :- Priyank Dwivedi
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर हैं. सीएम केजरीवाल आज अमृतसर में हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि हम कांग्रेस का कचरा नहीं लेना चाहते, वरना आज शाम तक 25 विधायक और 2-3 सांसद आम आदमी पार्टी में आ जाते.
"हम Congress का कचरा लेना नहीं चाहते वरना आज शाम तक कांग्रेस के 25 MLA और 2-3 MP AAP में आ जाए..." 🔥
- CM @ArvindKejriwal in Amritsar, Punjab pic.twitter.com/NwexEeRXIS
— AAP (@AamAadmiParty) November 23, 2021
12:34 PM (6 घंटे पहले)
सिर्फ आम आदमी पार्टी को स्कूल ठीक करना आता है: केजरीवाल
Posted by :- sudhanshu maheshwari
सीएम केजरीवाल ने चन्नी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ आम आदमी पार्टी को स्कूल ठीक करना आता है और किसी पार्टी को नही आता. भाजपा और कांग्रेस की कई राज्यों में सरकार है उनसे स्कूल ठीक नही हुआ. पंजाब के टीचर्स को मुहिम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं.
12:27 PM (6 घंटे पहले)
पंजाब में स्कूलों की स्थिति खराब: केजरीवाल
Posted by :- sudhanshu maheshwari
पंजाब चुनाव को लेकर मीडिया से बात करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने जोर देकर कहा है कि पंजाब में स्कूलों की स्थिति अच्छी नहीं है. 24 लाख बच्चों का भविष्य अंधकार में चल रहा है. उन्होंने ये भी आरोप लगा दिया कि पंजाब में स्कूलों में शिक्षक ही नहीं हैं. उन्होंने वादा किया है कि उनकी सरकार बनने पर दिल्ली की तरह पंजाब में भी स्कूली शिक्षा को सुधारा जाएगा.
11:31 AM (7 घंटे पहले)
शहीद संतोष बाबू का हुआ सम्मान
Posted by :- Priyank Dwivedi
शहीद कर्नल संतोष बाबू महावीर चक्र से सम्मानित #SanthoshBabu #GalwanClashes pic.twitter.com/UbG0nM77AP
— AajTak (@aajtak) November 23, 2021
11:17 AM (8 घंटे पहले)
गलवान घाटी में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू महावीर चक्र से सम्मानित
Posted by :- Priyank Dwivedi
पिछले साल लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया है. मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले शहीद कर्नल संतोष बाबू 16 बिहार रेजीमेंट के कमांडिग अफसर थे.

(इनपुटः मंजीत नेगी)
11:03 AM (8 घंटे पहले)
त्रिपुरा हिंसा मामले में SC में सुनवाई शुरू
Posted by :- Priyank Dwivedi
त्रिपुरा में जारी हिंसा पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. इस दौरान टीएमसी की ओर से पेश हुए वकील ने बताया कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. टीएमसी ने हिंसा की निगरानी के लिए कमेटी का गठन करने की मांग की है.
(इनपुटः नलिनी शर्मा)
10:49 AM (8 घंटे पहले)
शेयर बाजार में गिरावट, लेकिन Latent View की शानदार लिस्टिंग
Posted by :- Priyank Dwivedi
शेयर बाजार में गिरावट के दौर और पेटीएम के फ्लॉप शो के बावजूद Latent View Analytics के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की मंगलवार को शानदार लिस्टिंग हुई है. लिस्टिंग होते ही इसमें निवेशकों का धन ढाई गुना से ज्यादा हो गया.
ये भी पढ़ें-- शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच Latent View की शानदार लिस्टिंग, निवेशकों का धन ढाई गुना
10:46 AM (8 घंटे पहले)
24 घंटे में कोरोना के 7,579 नए मामले
Posted by :- Priyank Dwivedi
देश में बीते 23 घंटे में कोरोना के 7 हजार 579 मामले सामने आए. ये रविवार की तुलना में करीब 11 फीसदी कम है. केरल में सबसे ज्यादा 3,698 केस आए. देश में अब तक 3.45 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 24 घंटे में 236 मरीजों की मौत हो गई. फिलहाल एक्टिव केसेस की संख्या 1,13,584 है.

10:41 AM (8 घंटे पहले)
क्या सोनिया से मिलेंगी ममता बनर्जी?
Posted by :- Priyank Dwivedi
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली में हैं. पश्चिम बंगाल में सत्ता में लौटने के बाद ममता बनर्जी का ये दूसरा दिल्ली दौरा है. इस दौरान सबकी नजरें इस बात पर होगी कि क्या ममता बनर्जी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करती हैं या नहीं? इससे पहले जब जुलाई में ममता बनर्जी दिल्ली पहुंची थीं, तब उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. ममता बनर्जी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगी और बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के मुद्दे पर उनसे अपनी आपत्ति दर्ज करेंगी.
10:41 AM (8 घंटे पहले)
दिल्ली की हवा में थोड़ा सुधार
Posted by :- Priyank Dwivedi
प्रदूषण से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा चलने से पॉल्यूशन लेवल में मामूली सुधार हुआ है. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार होने से राजधानी के लोगों को प्रदूषण से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 22 नवंबर से हवा की गति बढ़ी है, जिसकी वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) घटकर 315 पहुंच गया है. हालांकि, प्रदूषण का स्तर अब भी बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-- Air Pollution: हवा चलने से प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता अब भी 'बहुत खराब'
10:39 AM (8 घंटे पहले)
जेवर में होंगे सीएम योगी, पीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे
Posted by :- Priyank Dwivedi
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज जेवर में रहेंगे. यहां पर सीएम पीएम मोदी के दौरे से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेंगे. 25 नवंबर को पीएम मोदी जेवर आएंगे और यहां पर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की आधारशिला करेंगे. चुनाव से पहले सरकार के इस शिलान्यास का महत्व बढ़ गया है. जेवर में होने वाली पीएम मोदी की रैली को भव्य बनाने के लिए 12 लाख स्क्वायर फीट का पंडाल लगाया गया है. इस रैली में 2.5 लाख लोगों के जुटने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें-- Jewar Airport: 12 लाख स्क्वायर फीट का टेंट, 2.5 लाख लोगों की संख्या... जेवर एयरपोर्ट का भूमि पूजन होगा भव्य
10:38 AM (8 घंटे पहले)
त्रिपुरा मामले में SC में होगी सुनवाई
Posted by :- Priyank Dwivedi
त्रिपुरा में टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर ममता बनर्जी बीजेपी से नाराज हैं. इस मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई है. ममता बनर्जी ने कहा कि त्रिपुरा में अराजकता का माहौल है. लोग खुलेआम खंजर और लाठियां लेकर घूम रहे हैं. ममता ने त्रिपुरा मामले को लेकर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि त्रिपुरा में लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे में मानवाधिकार भी कहीं नजर नहीं आ रहा है.
10:38 AM (8 घंटे पहले)
कृषि कानूनों पर SC पैनल की रिपोर्ट आज
Posted by :- Priyank Dwivedi
आज दिल्ली में कृषि कानूनों पर गठित सुप्रीम कोर्ट का पैनल अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक करने जा रहा है. इस पैनल ने पीएम मोदी द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की आलोचना की है और कहा है कि अब कोई भी कृषि सुधारों के संबंध में नहीं सोचेगा.
Breaking News in Hindi, 23 November 2021 के मुख्य खबर और समाचार: दिल्ली पहुंचीं ममता बनर्जी, क्या सोनिया गांधी से करेंगी मुलाकात? - aaj ki taza khabar 23 november 2021 latest taaja samachar live news updates in hindi - आज तक
Read More
No comments:
Post a Comment