Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 23, 2021

Indian Railways का बड़ा फैसला! अब कोई भी किराये पर लेकर चला सकता है ट्रेन, जानिए क्या है मोदी सरकार का प्लान... - News18 इंडिया

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत कोई भी राज्य सरकार या कंपनी ट्रेन को किराए (Trains on Rent) पर ले सकती है. इसके लिए स्टेक हॉल्डर्स के साथ रेल मंत्रालय (Rail Ministry) की चर्चा हो चुकी है. रेलवे इस सेवा के लिए न्यूनतम चार्ज लगाएगा. इस योप्जना के तहत 3333 कोच यानी 190 ट्रेनों को रेलवे ने चिन्हित किया है.

चलेंगी भारत गौरव ट्रेन
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Trains) चलाने की घोषणा की है. भारत गौरव ट्रेन भारत की संस्कृति, विरासत को प्रदर्शित करने वाली थीम पर आधारित होंगी. रेलवे के अनुसार लगभग 190 ट्रेनों को आवंटित किया गया है. रेलमंत्री ने कहा कि अच्छा रिस्पॉन्स मिलने इन ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! बैंक ऑफ इंडिया बेच रहा सस्ते घर, जानिए किस दिन होगी नीलामी?

पर्यटन स्थल के लिए चलेंगी
इन ट्रेनों का परिचालन पर्यटन स्थलों (Tourist Places) के लिए किया जाएगा. रेलमंत्री ने कहा कि भारत गौरव ट्रेन, रामायण ट्रेन से लोगों को भारतीय संस्कृति, हमारी विविधिता एवं धरोहरों से परिचित होने का मौका मिलेगा. रेलवे आने वाले समय में गुरु कृपा और सफारी ट्रेन (Safari Trains) चलाने जा रही है.

आज से शुरू हुआ एप्लिकेशन प्रोसेस
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन ट्रेनों के लिए आज से एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो गया है. इसमें Ac, नॉनऐसी, सभी तरह की ट्रेनों को शामिल किया जाएगा. इसके अलावा रूट तय करने का अधिकार कंपनी को होगा.

भारत गौरव ट्रेन का संचालन निजी क्षेत्र और आईआरसीटीसी (IRCTC) दोनों द्वारा किया जा सकता है. टूर ऑपरेटर द्वारा इन ट्रेनों का किराया (Rail Fare) तय किया जाएगा.

Tags: Ashwini Vaishnaw, Business news in hindi, Indian Railways, Irctc, Special Train

Adblock test (Why?)


Indian Railways का बड़ा फैसला! अब कोई भी किराये पर लेकर चला सकता है ट्रेन, जानिए क्या है मोदी सरकार का प्लान... - News18 इंडिया
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...