Rechercher dans ce blog

Thursday, November 11, 2021

सलमान खुर्शीद की किताब पर बोले गुलाम नबी आजाद, हिंदुत्व की जिहादी इस्लाम से तुलना गलत - Jansatta

कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की नई किताब में हिंदुत्व से जुड़ी टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद के बीच खुर्शीद की राय से खुलकर असहमति जताई और कहा कि हिंदुत्व की तुलना ISIS से करना गलत और अतिशयोक्ति है।

कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की नई किताब में हिंदुत्व से जुड़ी टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद के बीच खुर्शीद की राय से खुलकर असहमति जताई और कहा कि हिंदुत्व की तुलना ISIS से करना गलत और अतिशयोक्ति है। आजाद ने खुर्शीद की किताब का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, ‘‘हम भले ही हिंदुत्व को हिंदू धर्म की मिलीजुली संस्कृति से अलग एक राजनीतिक विचारधारा मानकर इससे असहमति जताएं, लेकिन हिंदुत्व की तुलना ISIS और जेहादी इस्लाम से करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है।’’

आजाद कांग्रेस के ‘जी 23’ समूह के प्रमुख नेता हैं। खुर्शीद कई मौकों पर इस समूह की खुलकर आलोचना कर चुके हैं और वह गांधी परिवार के भरोसेमंद माने जाते हैं। इस बारे में पूछे जाने पर खुर्शीद ने समाचार चैनल ‘ABP News’ से कहा, “हिंदू धर्म बहुत उच्च स्तर का धर्म है। इसके लिए गांधी जी ने जो प्रेरणा दी उससे से बढ़कर कोई प्रेरणा नहीं हो सकती है। कोई नया लेबल लगा ले तो उसे मैं क्यों मानूं? कोई हिन्दू धर्म का अपमान करे तो भी मैं बोलूंगा। मैंने ये कहा कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाले गलत हैं और आईएसआईएस भी गलत है।’’

इस बीच, राजधानी दिल्ली के एक वकील ने इस मामले में खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत की है।वकील विवेक गर्ग के मुताबिक खुर्शीद ने अपनी पुस्तक ‘‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स’’ में लिखा है, ‘‘साधु व संतों के लिए जाने जाने वाले सनातन धर्म और खालिस हिंदूवाद (क्लासिकल हिन्दुइज्म) को हिंदुत्व के एक असभ्य रूप द्वारा एक तरफ धकेला जा रहा है, यह सभी मानदंडों पर हाल के वर्षों के आईएसआईएस और बोको हरम जैसे समूहों के जिहादी इस्लाम के समान राजनीतिक संस्करण है।’’

भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अयोध्या पर खुर्शीद की पुस्तक लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। उन्होंने कहा, ‘‘किताब के एक चैप्टर ‘द सेफ्रन स्काई’ में पृष्ठ संख्या 113 पर बोको हरम और आईएसआईएस जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से हिंदुत्व की तुलना की गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नेता का यह कुकृत्य निंदनीय और भर्त्सनीय है। भारत में रहकर, इतना सम्मान मिलने के बाद भी कांग्रेस पार्टी ऐसा क्यों कर रही है, ये समझ से परे है। यह पंक्तियां और इतने कुत्सित विचार किसी एक कांग्रेसी नेता के नहीं, बल्कि ये आज कांग्रेस की विचारधारा बन गई है।’’ भाटिया ने खुर्शीद को कांग्रेस से हटाए जाने की मांग करते हुए कहा कि ‘‘इससे पहले, हिंदू आतंकवाद शब्द का आविष्कार उस समय हुआ जब कांग्रेस सत्ता में थी।’’

Adblock test (Why?)


सलमान खुर्शीद की किताब पर बोले गुलाम नबी आजाद, हिंदुत्व की जिहादी इस्लाम से तुलना गलत - Jansatta
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...