
Fadnavis vs Malik: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के दामाद समीर खान (Sameer Khan) ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को उनके खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने को लेकर पांच करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है और उन्हें लिखित रूप से माफी मांगने को भी कहा है. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि वह नोटिस का जवाब कानूनी तरीके से देंगे.
नवाब मलिक की बेटी निलोफर मलिक खान ने 10 नवंबर की तारीख वाले कानूनी नोटिस की एक तस्वीर गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की. उन्होंने ट्वीट किया, “गलत आरोप जिंदगियां बर्बाद कर देते हैं. आरोप लगाने या निंदा करने से पहले पता होना चाहिए कि कोई क्या कह रहा है. मानहानि का यह नोटिस गलत आरोपों और बयानों के लिए है जो देवेंद्र फडणवीस ने मेरे परिवार पर लगाए हैं. हम पीछे नहीं हटने वाले हैं.”
जनवरी में मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया था
समीर खान को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने इस साल जनवरी में मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया था. उन्हें साक्ष्यों के अभाव में एक अदालत ने सितबंर में जमानत दे दी थी. फडणवीस को भेजे गए कानूनी नोटिस में, समीर खान के वकील ने जिक्र किया कि उनके मुवक्किल को एनसीबी द्वारा दर्ज एक मामले में फंसाया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वह मादक पदार्थ के गिरोह में शामिल थे. जुलाई में आरोपपत्र दाखिल होने के बाद खान को जमानत पर रिहा कर दिया गया.
वहीं, फडणवीस ने एक नवंबर को एक समाचार चैनल को दिए एक बयान में कहा कि मलिक के दामाद "के पास से मादक पदार्थ मिला था" और कहा कि "जिनके घर में मादक पदार्थ मिले, उनकी पार्टी कैसी होगी.”
ये भी पढ़ें:
चुनाव से पहले उत्तराखंड में BJP को आई पूर्व कांग्रेसी सीएम एनडी तिवारी की याद, देगी यह सम्मान
Nawab Malik के दामाद ने फडणवीस को भेजा पांच करोड़ के मानहानि का नोटिस, कहा- लिखित रूप से - ABP न्यूज़
Read More
No comments:
Post a Comment