Rechercher dans ce blog

Monday, November 1, 2021

Navjot Singh Sidhu ने चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ फिर खोला मोर्चा, कहा- चुनाव से पहले दिया जा - ABP न्यूज़

Punjab News: पंजाब में अपनों के बीच ही घिरी कांग्रेस (Congress) की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही है. पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) एक बार फिर से चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर बरसे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) द्वारा सस्ती बिजली करने के फैसले को सिद्धू ने चुनाव से दो महीने पहले 'लॉलीपॉप' करार दिया है. सिद्धू ने लोगों को कहा है कि उन्हें सिर्फ पंजाब की भलाई वालों को ही वोट करना चाहिए.

पंजाब सरकार ने सोमवार को 7 किलोवॉट के लोड तक बिजली दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट कटौती करने का एलान किया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धू ने कहा, ''चुनाव से दो महीने पहले लोगों को लॉलीपॉप दो. सवाल यह है कि सरकार इसे लाएगी कहां से. क्या सिर्फ आपका इरादा सरकार बनाने का है और उसके लिए आप झूठे वादे कर रहे हैं. पंजाब के कल्याण का रास्ता रोडमैप से निकलेगा.''

पंजाब: चुनाव से पहले चन्नी सरकार ने दिया तोहफा, बिजली दरों में की प्रति यूनिट तीन रुपये की कटौती

सरकार पर लगातार हमले बोल रहे हैं सिद्धू

सिद्धू यहीं नहीं रूके और उन्होंने आगे कहा, ''पंजाब सरकार पर पांच लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. अगर लोगों को लगता है कि सरकार इस कर्ज को चुका देगी तो यह गलतफहमी है. लोगों को ऊपर भार बढ़ने वाला है. अगर खजाना भरा है तो फिर टीचर्ज की सैलरी 50 हजार रुपये प्रति महीना क्यों नहीं कर दी जाती.''

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले कई महीनों से राज्य में अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इससे पहले सिद्धू ने चन्नी सरकार के कुछ फैसलों पर विरोध जताते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. सिद्धू की मांगों को हालांकि चन्नी सरकार ने मान लिया था और उन्होंने अपने पद पर बने रहने का फैसला किया.

Punjab Politics: चन्नी सरकार ने बिजली की रेट में कटौती की, AAP ने कहा- ये ‘चुनावी जुमला’

Adblock test (Why?)


Navjot Singh Sidhu ने चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ फिर खोला मोर्चा, कहा- चुनाव से पहले दिया जा - ABP न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...