Punjab News: कैप्टन अमरिंदर सिंह को उनका रेत माफियों पर कार्रवाई नहीं कर पाने वाला बयान महंगा पड़ता दिख रहा है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अमरिंदर सिंह को निशाने पर ले लिया है. सिद्धू ने अमरिंदर सिंह को दुनिया का सबसे बड़ा बुजदिल करार दिया है और उनकी तुलना रोते रहने वाले बच्चे से की है.''
अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कहा था कि रेत माफियों से जुड़े विधायको पर कार्रवाई नहीं करने का उन्हें अफसोस है. नवजोत सिंह सिद्धू ने इस बात को मुद्दा बनाते हुए कहा, ''किसी की शिकायत नहीं की. जो पांच बार की विधायक होता है वो शिकायत नहीं करता बल्कि मात देता है. पिछली बार पार्टी बनाई कितने वोट मिले ये फ्रॉड आदमी है. रोंदू बच्चा बन गया है.''
नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा, ''आज पंजाब के लोगों को तय करना होगा वो किसके साथ खड़े है जो कुर्सी के साथ खड़े है या जो पंजाब के लिए खड़े हैं. पहली कैबिनेट से आज तक भी मुद्दों पर लड़ रहा हूं. पहले दिन से कहता हूं पंजाब खोखले दावों से नहीं पंजाब का विकास नीति से होगा.''
सिद्धू ने किया यह दावा
सिद्धू ने पंजाब के लिए लड़ने का दावा किया. राज्य कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''पहले दिन से लड़ता रहा हूं. रेत की चोरी होती थी. वो कहते है चोरी होती है तो क्या वो सो रहे है. ये चोर एक साथ है और बात करते है.''
सिद्धू ने कहा, ''कुर्सी और पंजाब में पंजाब को चुना. मेरी नियत बिल्कुल साफ है. सिद्धू पंजाब की लड़ाई लड़ता रहा है. अमृतसर पंजाब का ताज है वहां के काम रोक दिए सिद्धू ने शिकायत नहीं की मात दी. पंजाब में दो महीने में काम करना है. रेट तय करो रेत की चोरी रूक जाएगी.''
Punjab News: सुखबीर बादल ने चरणजीत सिंह पर साधा निशाना, ऐसे की अमरिंदर सिंह से तुलना
Navjot Singh Sidhu ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बोला हमला, इसलिए करार दिया बुजदिल - ABP न्यूज़
Read More
No comments:
Post a Comment