Rechercher dans ce blog

Monday, November 1, 2021

NEET Exam Result: पटना के दर्श कौस्तुभ 706 अंक प्राप्त कर बने बिहार टॉपर, AIR मिला 50वां रैंक - News18 इंडिया

पटना के रहने वाले दर्श कौस्तुभ ने नीट एग्जाम की तैयारियों के लिए आकाश इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की थी (फाइल फोटो)

पटना के रहने वाले दर्श कौस्तुभ ने नीट एग्जाम की तैयारियों के लिए आकाश इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की थी (फाइल फोटो)

Bihar News: सोमवार की शाम जारी हुए नीट एग्जाम रिजल्ट में पटना के दर्श कौस्तुभ ने 720 में से 706 नंबर लाकर ऑल इंडिया में 50वां रैंक और बिहार में सर्वोच्च स्थान पाया है. दर्श ने 99.9964 परसेंटाइल प्राप्त किया है. वहीं, पटना के ही रमन बालाजी ने 705 अंक हासिल कर आल इंडिया में 103वां रैंक प्राप्त किया है

  • Share this:

नई दिल्ली/पटना. मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (स्नातक) के परिणाम (NEET Exam Result) सोमवार की शाम को घोषित कर दिए गए. पटना (Patna) के दर्श कौस्तुभ (Darsh Kaustubh) ने नीट एग्जाम में 720 में से 706 नंबर लाकर ऑल इंडिया में 50वां रैंक और बिहार में सर्वोच्च स्थान (Bihar Topper) पाया है. दर्श ने 99.9964 परसेंटाइल प्राप्त किया है. वहीं, पटना के ही रमन बालाजी ने 705 अंक हासिल कर आल इंडिया में 103वां रैंक प्राप्त किया है. दर्श ने नीट एग्जाम की तैयारियों के लिए आकाश इंस्टीट्यूट से कोचिंग की थी.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नीट एग्जाम के रिजल्ट जारी किये जाने की घोषणा करते हुए बताया कि तीन परीक्षार्थियों- मृणाल कुटेरी (तेलंगाना), तन्मय गुप्ता (दिल्ली) और कार्तिका जी नायर (महाराष्ट्र) ने पूरे अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया है. एनटीए के एक अधिकारी ने कहा कि इन तीन उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग चरण में ‘टाई-ब्रेकिंग’ फॉर्मूला अपनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि नीट-स्नातक परीक्षा में 15 उम्मीदवारों ने अनुचित तरीकों का इस्तेमाल किया जिसके चलते उनके परीक्षा नतीजे रद्द कर दिये गये हैं.

बता दें कि नीट की परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए शामिल हुए थे. इस साल नीट के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. नीट एग्जाम में आए रैंक के आधार पर देश भर के मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस सीटों पर दाखिला होता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.

Adblock test (Why?)


NEET Exam Result: पटना के दर्श कौस्तुभ 706 अंक प्राप्त कर बने बिहार टॉपर, AIR मिला 50वां रैंक - News18 इंडिया
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...