नई दिल्ली. अगले साल पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले आज ‘सेमीफाइनल’ के नतीजे घोषित हुए हैं. 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों और तीन राज्यों की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव परिणामों की घोषणा हो रही है. इनमें असम की 5, पश्चिम बंगाल की 4, मध्य प्रदेश , हिमाचल प्रदेश और मेघालय की 3-3, बिहार , कर्नाटक और राजस्थान की 2-2 और आंध्र प्रदेश , हरियाणा, महाराष्ट्र , मिजोरम और तेलंगाना की 1-1 सीटों पर मतगणना जारी है.
इन चुनावों को विभिन्न राज्यों में बीजेपी कांग्रेस समेत अन्य क्षेत्रीय दलों की तैयारी के टेस्ट के रूप में भी देखा जा रहा है. अगले साल यूपी, उत्तराखंड और पंजाब जैसे अहम राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है.
लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस, बीजेपी, शिवसेना ने जीती एक-एक सीट
29 विधानसभा सीटों के अलावा दो राज्यों दो और केंद्रशासित प्रदेश की एक सीट पर उपचुनाव हुए हैं. इनमें से हिमाचल प्रदेश की मंडील सीट पर कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने जीत दर्ज की है. वहीं मध्य प्रदेश की खंडवा सीट पर बीजेपी ने बाजी मारी है. दादरा नगर हवेली सीट शिवसेना ने जीती है.
पश्चिम बंगाल में चारों सीट पर लहराया तृणमूल का झंडा
विधानसभा सीटों की बात करें पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सभी चारों सीट पर बाजी मारी है. दिनहाटा, शांतिपुर, खरदाहा और गोसाबा विधानसभी सीटों पर हुए उपचुनाव में सीधा मुकाबला हुआ. सभी सीट टीएमसी के खाते में गई हैं.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का क्लीन स्वीप
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में विपक्षी कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीजेपी को जबरदस्त झटका दिया है. कांग्रेस ने राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में क्लीन स्वीप किया है. मध्य प्रदेश से बीजेपी के लिए खुशी वाली खबर आ रही है. राज्य में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं जिनमें से दो पर बीजेपी आगे चल रही है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नतीजे पार्टी के लिए सुखद हैं.
असम के उपचुनाव में हर तरफ खिला कमल
उत्तर भारत के सबसे बड़े राज्य असम के विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगियों ने सभी पांच सीटों पर जीत हासिल की है. थौरा, गोसाईंगांव, तामुलपुर, भवानीपुर, मरियानी सीट पर हुए उपचुनाव में तीन पर बीजेपी और दो पर उसके सहयोगी दल यूपीपीएल के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
राजस्थान में कांग्रेस की बड़ी जीत
राजस्थान में में दो सीटों पर उपचुनाव हुए हैं जिनमें से दोनों पर सत्तारूढ़ कांग्रेस आगे चल रही है. बीजेपी की मुश्किल की बात ये है कि वल्लभनगर और धारियावाड सीट पर हुए इस चुनाव में बीजेपी दूसरे स्थान पर आने के लिए भी संघर्ष कर रही है. वहीं उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय में सभी तीन विधानसभा सीटों पर सत्तारूढ़ एनपीपी-यूडीपी गठबंधन ने जीत दर्ज की है.
बिहार में जेडीयू का जलवा
बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. एक सीट है कुशेश्वर स्थान और दूसरी तारापुर. इनमें से कुशेश्वर स्थान सीट पर जेडीयू कैंडिडेट की जीत हुई है. जेडीयू ने तारापुर में भी आरजेडी को पीछे छोड़ दिया है. 19 वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद तारापुर में जेडीयू उम्मीदवार, आरजेडी उम्मीदवार से 843 वोटों से आगे चल रहे हैं.
हरियाणा में जीते अभय चौटाला
रियाणा के सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट इनेलो के उम्मीदवार अभय चौटाला ने जीत ली है. यहां से BJP-JJP कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला के इस्तीफा देने के कारण ऐलनाबाद में उपचुनाव हुआ है. इस सीट पर इनेलो ने अभय चौटाला, हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा गठबंधन ने गोबिंद कांडा और कांग्रेस ने पवन बैनीवाल को टिकट दिया था.
कर्नाटक के नतीजे
कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस को विधानसभा की एक-एक सीट पर जीत मिली है. हंगल सीट पर कांग्रेस को और सिंडगी सीट पर भाजपा को जीत मिली है.
महाराष्ट्र की एक सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस आगे
महाराष्ट्र की देगलुर सुरक्षित विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रावसाहेब अंतपुरकर बीजेपी के प्रत्याशी सुभाष पीराजीराव साबने से आगे चल रहे हैं.
मिजोरम, आंध्र, तेलंगाना के नतीजे
मिजोरम में तुईरियाल सीट पर हुए उपचुनाव में मिजो नेशल फ्रंट के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी दूसरे नंबर हैं. वहीं तेलंगाना की हुजूराबाद सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी एटेला राजेंदर बड़े मार्जिन से आगे चल रहे हैं. आंध्र प्रदेश की बडवेल सुरक्षित सीट पर वाईएसआर कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
उपचुनाव नतीजे: जानें कहां कांग्रेस ने मारी बाजी, कहां जीती बीजेपी, हर सीट का पूरा ब्योरा - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment