Rechercher dans ce blog

Monday, November 22, 2021

कृषि कानून की वापसी पर उमा भारती ने जताई हैरानी, कहा- PM ने कानूनों की वापसी के समय जो कहा वो बहुत व्यथित कर गया - Jansatta

उमा भारती ने कहा कि अगर कृषि कानूनों की महत्ता पीएम मोदी किसानों को नहीं समझा पाए तो उसमें हम सब भाजपा के कार्यकर्ताओं की कमी है। हम क्यों नहीं किसानों से ठीक से संवाद कर सके।

भाजपा की वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कृषि कानूनों को वापस लेने के सरकार के फैसले पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कानूनों की वापसी के समय जो कहा उससे उनका मन व्यथित हो गया।

इन दिनों बनारस प्रवास पर यूपी पहुंचीं उमा भारती ने ट्वीट कर ये बातें कही है। बीजेपी नेता ने कहा- “मैं पिछले चार दिनों से वाराणसी में गंगा किनारे हूं। दिनांक 19 नवम्बर 2021 को हमारे प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी ने जब तीनों कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा की तो मैं अवाक रह गई। इसलिए तीन दिन बाद प्रतिक्रिया दे रही हूं”।

उमा भारती ने कहा कि अगर कानूनों की महत्ता पीएम मोदी किसानों को नहीं समझा पाए तो उसमें हम सब भाजपा के कार्यकर्ताओं की कमी है। हम क्यों नहीं किसानों से ठीक से सम्पर्क और संवाद कर सके। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के संबोधन पर कहा- “कानूनों की वापसी करते समय जो उन्होंने कहा, वह मेरे जैसे लोगों को बहुत व्यथित कर गया”।

इस दौरान उमा भारती ने पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी बहुत गहरी सोच और समस्या के जड़ को समझने वाले प्रधानमंत्री हैं। जो समस्या की जड़ को समझता है, वह समाधान भी पूर्ण रूप से करता है। भारत की जनता और पीएम मोदी का आपस का समन्वय, विश्व के राजनीतिक, लोकतांत्रिक इतिहास में अभूतपूर्व है।

बीजेपी नेता ने कृषि कानूनों के लिए विपक्ष पर दुष्प्रचार करने का भी आरोप लगाया। भारती ने आगे कहा- कृषि कानूनों के संबंध में विपक्ष के निरन्तर दुष्प्रचार का सामना हम नहीं कर सके। इसी कारण से उस दिन प्रधानमंत्री मोदी जी के सम्बोधन से मैं बहुत व्यथित हो रही थी”।

अन्य बीजेपी की नेताओं की तरह ही उमा भारती ने भी पीएम मोदी के इस फैसले को साहसी और महानता से भरा हुआ बताया। उन्होंने कहा कि मेरे नेता ने तो कानूनों को वापस लेते हुए भी अपनी महानता स्थापित की है। बता दें कि 19 नवंबर को पीएम मोदी ने उन तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था, जिसके खिलाफ लगभग एक साल से किसान आंदोलन कर रहे हैं।

Adblock test (Why?)


कृषि कानून की वापसी पर उमा भारती ने जताई हैरानी, कहा- PM ने कानूनों की वापसी के समय जो कहा वो बहुत व्यथित कर गया - Jansatta
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...