Rechercher dans ce blog

Monday, November 22, 2021

CM चन्नी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री का हमला: कहा- पंजाब में आजकल एक नकली केजरीवाल घूम रहा है; जो सिर्फ बोलता ... - दैनिक भास्कर

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Arvind Kejriwal's Attack On CM Channi, Fake Kejriwal Is Roaming In Punjab Nowadays; One Who Only Talks, Doesn't Do It, Stay Away From Him

चंडीगढ़5 घंटे पहलेलेखक: मनीष शर्मा

आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी पर चुटीले अंदाज में हमला बोला है। उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि एक बहुत जरूरी बात है कि पंजाब में आजकल एक नकली केजरीवाल घूम रहा है। जो मैं बोलता हूं, 2 दिन बाद वह भी यही बात कह देता है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नकली केजरीवाल सिर्फ बोलता है, करता नहीं है क्योंकि वह नकली है। केजरीवाल ने लोगों से कहा कि उससे बचकर रहना। काम सिर्फ असली केजरीवाल ही करेगा। केजरीवाल सोमवार को पंजाब के मोगा में पहुंचे हुए थे।

पंजाब के CM चरणजीत चन्नी।

पंजाब के CM चरणजीत चन्नी।

बिजली फ्री करने की बात कही तो सीएम ने की घोषणा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पंजाब आया और बिजली फ्री करने की बात कही। 2 दिन बाद नकली केजरीवाल ने कहा कि हमने बिजली फ्री कर दी। अभी मैं लुधियाना में नकली केजरीवाल का भाषण सुन रहा था। वहां कह रहा था कि पंजाब में हमने 400 यूनिट बिजली फ्री कर दी। पूरे पंजाब के लोगों में से एक भी आदमी बताए कि उनका बिजली बिल जीरो आया? केजरीवाल ने कहा कि बिजली बिल जीरो सिर्फ केजरीवाल कर सकता है। अब भी लोगों के 4-5 हजार बिल आ रहे हैं, लेकिन झूठ बोलकर वह मजाक उड़ा रहे हैं।

मोहल्ला क्लिनिक को भी कॉपी किया
केजरीवाल ने कहा कि मैं फिर पंजाब में आया और सरकार आने पर 15 हजार मोहल्ला क्लिनिक बनाने की बात कही। नकली केजरीवाल ने भी कहा कि मैं भी बनाऊंगा। एक मोहल्ला क्लिनिक बनाने में 10 दिन और 20 लाख रुपए लगते हैं। अब तो 2 महीने हो गए, कम से कम एक मोहल्ला क्लिनिक ही दिखाने के लिए बना देते। वह केजरीवाल नकली है, इसलिए नहीं बना सका।

लुधियाना में ऑटो मालिकों से मिलते सीएम चन्नी और नवजोत सिद्धू।

लुधियाना में ऑटो मालिकों से मिलते सीएम चन्नी और नवजोत सिद्धू।

मुझसे पहले ऑटो वालों से मिलने पहुंचा
केजरीवाल ने कहा कि मेरी लुधियाना में ऑटो रिक्शा वालों से मीटिंग है। यह मुलाकात 10 दिन पहले तय हो गई थी। नकली केजरीवाल को इसका पता चल गया तो वह सुबह ही ऑटो रिक्शा वालों के ऑफिस पहुंच गया। केजरीवाल ने कहा कि यह डर अच्छा है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी केजरीवाल ने बस टिकट योजना को लेकर तंज कसा।

कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी केजरीवाल ने बस टिकट योजना को लेकर तंज कसा।

कैप्टन ने भी की थी नकल, लेकिन अधूरी
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं को बस टिकट मुफ्त है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी मेरी नकल की, लेकिन उन्होंने सिर्फ सरकारी बसों में महिलाओं के लिए यात्रा फ्री की। बस टिकट फ्री करने पर हमारा 150 करोड़ का खर्च आया। इसके लिए पैसे की भी कोई कमी नहीं है।

'आम आदमी' पर केजरीवाल और चन्नी की जंग
आम आदमी को लेकर पंजाब में केजरीवाल और सीएम चन्नी की जंग चल रही है। सीएम चन्नी कई बार कह चुके हैं कि मैं ही पंजाब का असली आम आदमी हूं। वह आप को इसी बहाने निशाना बनाते हैं कि अब पंजाब का मुख्यमंत्री आसानी से लोगों से मिलता है। वहीं, केजरीवाल भी लगातार आम आदमी की इमेज को लेकर ही चुनाव मैदान में कूदते हैं।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


CM चन्नी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री का हमला: कहा- पंजाब में आजकल एक नकली केजरीवाल घूम रहा है; जो सिर्फ बोलता ... - दैनिक भास्कर
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...