अयोध्या के डीआईजी रहे दीपक कुमार जो अब अलीगढ़ के डीआईजी हैं। इनकी पत्नी की बहन महिमा ठाकुर ने एक सितंबर 2021 को बरहटा मांझा में 1020 वर्गमीटर जमीन 19.75 लाख में खरीदी है।
गोसाईगंज के विधायक इंद्रप्रताप तिवारी ने 18 नवंबर 2019 को बरहटा मांझा में 2593 वर्गमीटर जमीन 30 लाख में खरीदी। उनके बहनोई राजेश मिश्रा ने राघवाचार्य के साथ मिलकर 16 मार्च 2021 को बरहटा मांझा में ही 6320 वर्गमीटर जमीन 47.40 लाख रुपये में खरीदी है।
अयोध्या के मुख्य राजस्व अधिकारी रहे पुरूषोत्तम दास गुप्ता जो अब गोरखपुर में एडीएम हैं। उनके साले अतुल गुप्ता की पत्नी तृप्ति गुप्ता ने अमरजीत यादव नाम के एक व्यक्ति के साथ साझेदारी में 12 अक्तूबर 2021 को बरहटा मांझा में 1130 वर्ग मीटर जमीन 21.88 लाख में खरीदी।
अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्ता के भतीजे तरूण मित्तल ने 21 नवंबर 2019 को बरहटा मांझा में 5174 वर्ग मीटर जमीन 1.15 करोड़ रुपये में खरीदा है।
पूर्व आईएएस अधिकारी उमाधर द्विवेदी जो कि सेवानिवृत्त हो चुके हैं उन्होंने बरहटा मांझा में 23 अक्तूबर 2021 को 39.04 लाख रुपये में 1680 वर्ग मीटर जमीन खरीदी।
अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने अयोध्या फैसले से दो महीने पहले 18 सितंबर 2019 को हरीश कुमार से 30 लाख रुपये में 1480 वर्गमीटर जमीन खरीदी।
अयोध्या के पूर्व एसडीएम आयुष चौधरी की चचेरी बहन शोभिता रानी ने अयोध्या के बिरौली में 5350 वर्ग मीटर जमीन को 17.66 लाख रुपये में 28 मई 2020 को खरीदी।
पूर्व जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा के खास रिश्तेदार भागलपुर निवासी संगम झा द्वारा 0.379 हेक्टेयर भूमि मांझा बरहटा में 11 नवंबर 2020 को खरीदी गई।
मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह के पिता महेंद्र सिंह द्वारा राजेपुर मांझा में 0.537 हेक्टेयर भूमि 28 जनवरी 2021 को खरीदी गई है।
वर्जन
इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है, कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है। यदि गैरकानूनी रूप से जमीन खरीदने की शिकायत आती है तो जांच की जाएगी, ऐसी कोई शिकायत अभी नहीं आई है। -नितीश कुमार, जिलाधिकारी, अयोध्या
अयोध्या जमीन खरीद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश, विशेष सचिव राजस्व पांच दिन में देंगे रिपोर्ट - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment