Rechercher dans ce blog

Thursday, December 23, 2021

MP Weather: फिर बदलेगा मौसम, आज इन जिलों में कोल्ड वेव अलर्ट, 27-28 को बारिश के आसार - MP Breaking News

mp weather

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं का असर कम होने लगा है और ठंड के तेवर भी थोड़े नरम पड़े है। पिछले 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान उमरिया, मंडला, खजुराहों और नौगांव में 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है ।मौसम विभाग ने आज बुधवार 22 दिसंबर 2021 को 6 जिलों में कोल्ड वेव (cold wave) का येलो अलर्ट जारी किया गया है।वही 24-25 को दो नए विक्षोभ सक्रिय होने के बाद फिर मौसम बदलेगा और 27 दिसंबर ग्वालियर-चंबल समेत अन्य जिलों में बारिश के आसार है।

यह भी पढ़े…MP News: 3 लाइसेंस निलंबित, 75 कर्मचारियों का काटा वेतन, 3 अधिकारियों पर जुर्माना

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast)ने आज मंगलवार 21 दिसंबर 2021 को रीवा, उमरिया,  छतरपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में शीतलहर चलने के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 14किमी/ घंटा की रफ्तार चलने के आसार है।पिछले 24 घंटे में रीवा, उमरिया, मंडला, मलाजखंड, सिवनी, खजुराहो, खरगोन, खंडवा, नौगांव और ग्वालियर में शीतलहर का प्रभाव रहा।सिवनी में तीव्र शीतलदिन के साथ मलाजखंड, खंडवा, नरसिंहपुर और धार शीतलदिन रहा।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) के अनुसार, वर्तमान में बांग्लादेश के ऊपर और नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर एक-एक चक्रवातीय गतिविधि के रूप में सक्रिय है, वही दक्षिणी अंडमान सागर में भी एक निम्न दाब एक्टिव है।अगले 48 घंटे बाद 24 और 26 दिसंबर को 2 पश्चिमी विक्षोभ के चलते ठंड में राहत मिलेगी और पांच दिन बाद बादल छाने के साथ ही प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी होने के आसार हैं।  27-28 दिसंबर को प्रदेश में बारिश की संभावना है, इसका सबसे ज्यादा असर ग्वालियर-चंबल में देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़े… नए साल में कर्मचारियों को मिलेगी 2 खुशखबरी, 50 हजार तक बढ़ेगी सैलरी, जानिए अपडेट

पिछले 24 घंटे की बात करें तो मध्य प्रदेश में खजुराहो और पचमढ़ी में न्‍यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्‍सियस दर्ज किया गया। वही नौगांव व उमरिया में न्‍यूनतम तापमान 3.3 डिग्री, मंडला में 3.5 डिग्री और ग्‍वालियर में 4.1 डिग्री सेल्‍सियस और भोपाल का न्‍यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्‍सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्‍सियस कम रहा। बुधवार सुबह इंदौर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री कम 9.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री कम 25.2 डिग्री दर्ज किया गया।

जानें अन्य राज्यों का हाल

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों तक दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शीतलहर चलेगी और फिर दो पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव में 22 से 25 दिसंबर के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है।अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण शीतलहर के साथ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में बुधवार दोपहर तक और जम्मू, कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल में शीतलहर की संभावना है।

MP Weather: फिर बदलेगा मौसम, आज इन जिलों में कोल्ड वेव अलर्ट, 27-28 को बारिश के आसार

Adblock test (Why?)


MP Weather: फिर बदलेगा मौसम, आज इन जिलों में कोल्ड वेव अलर्ट, 27-28 को बारिश के आसार - MP Breaking News
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...