स्टोरी हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ के सुकमा में COBRA कमांडरों की बड़ी कार्रवाई
- कई नक्सली ढेर करने का दावा किया
छत्तीसगढ़ के सुकमा में आज नक्सलियों संग कोबरा कमांडरों की बड़ी मुठभेड़ हुई है. दावा किया जा रहा है कि इस एनकाउंटर में कई नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया गया है. औपचारिक आंकड़ा अभी तक जारी नहीं किया गया है, लेकिन दावे जरूर हैं कि नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है.
सुकमा में नक्सलियों को बड़ी चोट
जानकारी दी गई है कि आज किस्टाराम के पालाचमा की पहाड़ियों पर नक्सलियों संग मुठभेड़ शुरू हुई थी. उस मुठभेड़ में नक्सिलों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे थे कोबरा 208 बटालियन के जवान. लगातार हुई उस गोलीबारी में एक जवान के घायल होने की खबर सामने आई है. हेलिकॉप्टर के माध्यम से घायल जवान का घटनास्थल से रेस्क्यू कर लिया गया है.
बताया गया है कि आज करीब एक बजे सुकमा में IED धमाका हुआ था. उस धमाके के बाद मौके पर कोबरा कमांडर पहुंचे थे. लेकिन जैसे ही नक्सलियों को उस ऑपरेशन की भनक लगी, गोलीबारी शुरू कर दी गई. इसी वजह से वो मुठभेड़ कई घंटों तक चलती रही और कई नक्सलियों को मौत के घाट उतारा गया. इससे पहले भी सुकमा में कोबरा कमांडरों की नक्सलियों संग मुठभेड़ हुई है. छत्तीसगढ़ में सुकमा सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है, ऐसे में यहां पर सुरक्षा के इंतजाम भी ज्यादा रहते हैं और ऐसी कार्रवाई भी लगातार होती रहती हैं.
महाराष्ट्र में हुआ था बड़ा ऑपरेशन
कुछ हफ्तों पहले महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भी नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था. तब एक ही दिन में करीब 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया था. तब C-60 पुलिस ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किय था, अब यहां सुकमा में कोबरा जवानों ने ये जिम्मेदारी अपने ऊपर ली. अभी के लिए सिर्फ यही जानकारी सामने आई है कि मुठभेड़ में कई नक्सलियों को मार गिराया गया है. हथियार भी बरामद किए गए हैं. लेकिन पूरी कार्रवाई पर आधिकारिक बयान का इंतजार है.
ये भी पढ़ें
धर्मेंद्र सिंह का इनपुट
छत्तीसगढ़ के सुकमा में COBRA कमांडरों की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों को ढेर करने का दावा - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment