Rechercher dans ce blog

Friday, December 31, 2021

Covid-19: कोरोना से देश भर में हाहाकार, इन 6 राज्यों और 9 शहरों ने बढ़ाई टेंशन - News18 हिंदी

नई दिल्ली. देश भर से कोरोना की तीसरी लहर (Covid-19 3rd Wave) की आहट आने लगी है. कोविड-19 के दैनिक मामले करीब 64 दिनों बाद 16,000 का आंकड़ा पार कर गए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में एक दिन में संक्रमण के 16,794 नए मामले आए जबकि 220 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,81,080 पर पहुंच गई है. इससे पहले 27 अक्टूबर को 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,158 नए मामले सामने आए थे.

भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 309 नए मामले सामने आने से देश में ऐसे मामलों की कुल संख्या 1,270 हो गई है. अभी तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से ओमिक्रॉन के 1,270 मामले आए हैं और 374 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 450 मामले आए. इसके बाद दिल्ली में 320, केरल में 109 और गुजरात में 97 मामले सामने आए.

इन राज्यों में बढ़ रहे हैं केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिन राज्यों में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है. वो हैं- महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु. इसके अलवा 9 शहरी क्षेत्रों से भी कोरोना के लगातार केस बढ़ रहे हैं. आईए एक नज़र डालते हैं. कि कहां क्या हालात है…. स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले सात दिनों (दिसंबर 17-23) के आंकड़ों के साथ दिसंबर 24-30 के डेटा की तुलना की है.

>>महाराष्ट्र में 13,200 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 117% की वृद्धि हुई, पॉजिटिविटी रेट 0.92% से बढ़कर 2.59% हो गई.

>> दिल्ली ने 2,587 मामले दर्ज किए, 290% की वृद्धि, पॉजिटिविटी रेट 0.2% से बढ़कर 1% हो गई.

>> गुजरात में 1,711 मामले दर्ज किए गए, 245% की वृद्धि हुई, पॉजिटिविटी रेट 0.19% से बढ़कर 0.54% हो गई.

>>मंत्रालय के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 4,442 मामले (मामलों में 18.49% वृद्धि), कर्नाटक में 2,533 मामले (26%) और तमिलनाडु में 4,383 मामले (2.35%) दर्ज किए गए.

इन शहरों में बढ़ रहे हैं केस
पिछले सात (15-21 दिसंबर) के आंकड़ों के साथ सात दिनों (दिसंबर 22-28) के मामलों की तुलना के आधार पर केंद्र द्वारा चिह्नित किए गए नौ जिले हैं: 232% की वृद्धि के साथ मुंबई शहर, 2,044 मामलों से 6,787 मामलों तक; पुणे 1,554 से 2,076 तक; ठाणे 913 से 2,033 तक; बेंगलुरु अर्बन 1,445 से 1,902 तक; चेन्नई 1,039 से 1,720 तक; मुंबई उपनगरीय 521 से 1,670 तक; गुड़गांव 194 से 738 तक; अहमदाबाद 207 से 635 तक; और नासिक में 333 मामले से 383 मामले हो गए हैं.

Tags: Coronavirus, Covid-19 Crisis, Omicron

Adblock test (Why?)


Covid-19: कोरोना से देश भर में हाहाकार, इन 6 राज्यों और 9 शहरों ने बढ़ाई टेंशन - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...