न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Mon, 27 Dec 2021 01:49 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड व पंजाब में 2022 विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर विशेषज्ञ तीसरी लहर की आशंका जता चुके हैं। ऐसे में विधानसभा चुनावों को लेकर अब जनवरी, 2022 में होने वाली बैठक में फैसला होगा।Election 2022: चुनाव आयोग (फाइल फोटो) - फोटो : PTI
ख़बर सुनें
विस्तार
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चुनाव आयोग द्वारा बुलाई गई बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहुंचे। इस बैठक में देश में बढ़ते ओमिक्रॉन संक्रमण, विशेषकर चुनावी राज्यों में ओमिक्रॉन व कोरोना की स्थिति व टीकाकरण पर चर्चा की।
In today's meeting, ECI and Union Health Ministry discussed the rising number of COVID19 (Omicron) cases across India and vaccine coverage, especially in States going for Assembly elections next year. ECI and Health Ministry will hold another meeting in January 2022.
— ANI (@ANI) December 27, 2021
प.बंगाल का सबक और इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी
विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ ही दिनों में ओमिक्रॉन के रूप में कोरोना की तीसरी लहर भी बड़े पैमाने पर आ सकती है। इस बीच 2022 में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अधिसूचना भी जारी हो सकती है। हालांकि, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अनुभवों व इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद चुनाव आयोग कुछ सख्त कदम उठा सकता है। चुनाव आयोग के अधिकारी पहले ही कह चुके हैं कि वे पांचो राज्यों का दौरा कर वहां की जमीनी हकीकत को जांच कर ही कोई फैसला लेंगे।
क्या टल सकते हैं चुनाव
अभी तक चुनाव आयोग के रुख के अनुसार, चुनावों के स्थगन की संभावना बहुत कम है। अधिकारियों के मुताबिक, चुनाव टालने से कई तरह के बड़े निर्णय लेने होंगे। जैसे, जिन राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो चुका है वहां राष्ट्रपति शासन लगाना होगा। वहीं सारी तैयारियां भी नए सिरे से करनी होंगी। हालांकि, चुनाव आयोग इस बार प्रचार और भीड़ प्रबंधन पर एहतियाती कदम उठा सकता है।
Election 2022: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे या नहीं, अब जनवरी में आयोग लेगा फैसला - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment