Rechercher dans ce blog

Wednesday, December 22, 2021

PM के प्रोग्राम के बाद रो पड़ीं ड्रीम गर्ल: धक्का-मुक्की से हेमा के आंसू निकले; भाजपा MLC पुलिस अफसर से बोल... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Prayagraj
  • Hema Malini Became A Victim Of Scuffle In Prayagraj, Looted The Gathering By Speaking Radhe Radhe In Matri Shakti SabhPrayagraj, While Returning, The Crowd Pushed And Cried

प्रयागराज2 घंटे पहले

एक्ट्रेस और मथुरा से BJP सांसद हेमा मालिनी मंगलवार को प्रयागराज में PM मोदी के प्रोग्राम के बाद रो पड़ीं। परेड ग्राउंड में आयोजित मातृशक्ति कार्यक्रम से निकलते हुए हेमा भीड़ की धक्का-मुक्की में फंस गईं। इससे ड्रीम गर्ल इतनी परेशान हुईं कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। यह देखकर सिक्योरिटी में तैनात पुलिस अफसरों ने मोर्चा संभाला और उन्हें निकाला।

इस बीच एक ड्रामा और हुआ कि हेमा मालिनी से मिलने की जिद पकड़ते हुए BJP MLC सुरेंद्र चौधरी पुलिस से भिड़ गए। दरअसल उन्हें पुलिस ने हेमा मालिनी के पास पहुंचने से रोक दिया था। इस पर चौधरी बिफर गए और बोले कि वे हीरोइन ही तो हैं, मिलने में क्या दिक्कत है? अफसरों ने उन्हें समझाया कि वे किसी को भी अंदर नहीं जाने दे सकते।

हेमा से मिलने की जिद पर अड़े MLC चौधरी को रोकते पुलिस अफसर।

हेमा से मिलने की जिद पर अड़े MLC चौधरी को रोकते पुलिस अफसर।

रोके जाने पर भड़के, समर्थकों के साथ धरना दिया
पुलिस के रोके जाने पर चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ हंगामा खड़ा कर दिया। इस वाकये को वहां मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद चौधरी बोले की हेमा मालिनी हमारी सांसद हैं, इसलिए मिलना चाहते हैं। हालांकि, चौधरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हेमा ने राधे-राधे बोलकर सभा में बटोरीं तालियां
सांसद हेमा मालिनी ने सबसे पहले जनता जनार्दन का राधे-राधे कहकर अभिवादन किया। अभिवादन के उनके अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया। जैसे ही उन्होंने कहा राधे-राधे… परेड मैदान में बैठी 2.5 लाख महिलाओं ने भी कहा राधे-राधे। हेमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी को नारायणी मानकर काम किया है। आज नारी घर चला सकती है, तो देश भी चला सकती है। संसद में महिला सांसदों की संख्या पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा है। इस मामले में BJP नंबर एक है।

हेमा मालिनी भी प्रयागराज में आयोजित मातृ शक्ति कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।

हेमा मालिनी भी प्रयागराज में आयोजित मातृ शक्ति कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।

मथुरा में भी कॉरिडोर बनाने की मांग
नरेंद्र मोदी की सभा के लिए प्रयागराज पहुंचीं सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा में भी वाराणसी के काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कॉरिडोर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसकी मांग सरकार के समक्ष उठाई जा चुकी है। पिछले 5 सालों में UP में बेहतरीन बदलाव हुआ है।

जो 60 साल में नहीं हुआ, BJP ने किया
हेमा ने आगे कहा कि देश बदल रहा है। जो पिछली सरकारों में 60 वर्षों में नहीं हुआ वह केवल 7 सालों में BJP की सरकार में हुआ है। PM मोदी ने नारी को नारायण मानकर ही काम किया। उन्होंने डॉक्टर अंबेडकर के सपनों को साकार किया है। मेरा मानना है कि नारी अगर घर चला सकती है तो वह पूरा देश चला सकती है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


PM के प्रोग्राम के बाद रो पड़ीं ड्रीम गर्ल: धक्का-मुक्की से हेमा के आंसू निकले; भाजपा MLC पुलिस अफसर से बोल... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...