Rechercher dans ce blog

Wednesday, December 22, 2021

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से 14 मौतें, भारत में दिल्ली और महाराष्ट्र फिर बन रहे चिंता की वजह - Hindustan

दुनिया भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट ने कोरोना की नई लहर के पैदा होने का खतरा बढ़ा दिया है। इस बीच ब्रिटेन ने जानकारी दी है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से पीड़ित 129 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। अब तक 14 लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य राज्य मंत्री गिलियान कीगन ने यह जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यदि डेटा बढ़ता रहा तो फिर सरकार कोरोना के सख्त प्रतिबंध लगाने से पीछे नहीं हटेगी। हालांकि इससे पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को कहा था कि वह क्रिसमस से पहले किसी तरह के प्रतिबंध पर विचार नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि स्थिति काफी चिंताजनक है और क्रिसमस के त्योहार के बाद सरकार ऐक्शन ले सकती है।

इस बीच भारत में एक और नया केस आंध्र प्रदेश से मिला है। इसके साथ ही देश भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल मामले तेजी से बढ़ते हुए 214 हो गए हैं। सबसे ज्यादा 57 केस अब तक दिल्ली में मिल चुके हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 54 और गुजरात में 14 एवं राजस्थान में 18 नए मामले मिल चुके हैं। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना संकट से निपटने के लिए बैठक बुलाई है। इसमें वह देश भऱ के हालात का जायजा ले सकते हैं। इसके अलावा राज्यों को कुछ सलाह भी केंद्र की ओर से दी जा सकती है। भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस बढ़ने के साथ ही बूस्टर डोज दिए जाने की मांग भी तेज हो गई है।

नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने बुधवार को कहा कि कोरोना शुरुआती दौर में मामूली लक्षणों के साथ ही आता है। हम ओमिक्रॉन वैरिएंट पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। यदि इसके स्वरूप में किसी भी तरह का बदलाव होता है तो फिर यह हमारे लिए चिंता की बात होगी। बता दें कि देश में अब तक करीब 139 करोड़ कोरोना टीके लग चुके हैं। कोरोना के कुल एक्टिव केसों का आंकड़ा तो देश में तेजी से घटते हुए 78 हजार के करीब ही रह गया है, लेकिन अब ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों में इजाफा होने से चिंताएं बढ़ गई हैं।

Adblock test (Why?)


ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से 14 मौतें, भारत में दिल्ली और महाराष्ट्र फिर बन रहे चिंता की वजह - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...