स्टोरी हाइलाइट्स
- उत्तराखंड में हुई बर्फबारी
- मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ेगी
Today's Weather Forcast: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने की वजह से मैदानी इलाकों में ठंडक बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौसम में बदलाव आया है. मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में सर्दी और बढ़ने वाली है. उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों की पर्वत चोटियां बर्फ से ढकी हुई हैं. जिले में रविवार शाम को भारी बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई जोकि सोमवार को भी जारी रही. केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, गंगोत्री और यमुनोत्री के हिमालयी मंदिरों में भी भारी बर्फबारी हुई है.
skymetweather के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में कई राज्यों में मौसम बदल सकता है. मेघालय, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा, तमिलनाडु, केरल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. इसके अलावा, 8 और 9 दिसंबर को पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, दक्षिण कर्नाटक और लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली में मौसम में सर्दी बढ़ सकती है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि, आसमान साफ रहेगा और बारिश के आसार नहीं हैं. इसके बाद, बुधवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान, कोहरा भी रहेगा. वहीं, 9 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है.
पहाड़ों पर बर्फबारी को लेकर चमोली के आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि बद्रीनाथ में बर्फ एक फुट ऊंची है, जबकि नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान, फूलों की घाटी और केदारनाथ कस्तूरी मृग उद्यान भी बर्फ से ढका है. उत्तरकाशी जिले के खरसाली, रादी टॉप, जानकीचट्टी, राणाचट्टी, दयारा, डोडीताल, हर्सिल और मुखबा सहित कई पर्यटन स्थलों में भी बर्फबारी हुई है.
चक्रवाती तूफान के बाद भारी बारिश
चक्रवाती तूफान जवाद के जाने के बाद कई राज्यों में भारी बारिश हुई है. इसमें सबसे ज्यादा बारिश बंगाल, ओडिशा जैसे राज्यों में हुई. मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार, तूफान वर्तमान में बंगाल की उत्तर-पश्चिम खाड़ी और उससे सटे पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों पर है. इसके चलते नौ दिसंबर तक सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भारतीय क्षेत्रों के साथ-साथ गुजरात में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. IMD ने भविष्यवाणी की है कि 8 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मौसम की गड़बड़ी की संभावना है.
ये भी पढ़ें
Weather Today: पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में सर्दी बढ़ी, इन राज्यों में अगले 24 घंटों में बारिश के आसार - आज तक
Read More
No comments:
Post a Comment