Rechercher dans ce blog

Thursday, January 27, 2022

झारखंड: दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग ठप, गिरिडीह के पास नक्सलियों ने उड़ाईं पटरियां, जानिए किन ट्रेनों पर पड़ा असर - अमर उजाला - Amar Ujala

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गिरिडीह Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Thu, 27 Jan 2022 07:33 AM IST

सार

पूर्व-मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के मुताबिक बुधवार-गुरुवार रात 12.34 बजे धनबाद डिवीजन स्थित करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच धमाका हुआ। एहतियात बरतते हुए हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के गोमो-गया रेल खंड की लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। 

रेलवे गश्ती दल को सलाम: नक्सलियों के इरादे विफल, पटरी पर छोड़ गए पत्र - फोटो : ANI

ख़बर सुनें

विस्तार

नक्सलियों ने झारखंड में गिरिडीह के पास बीती रात बम धमाका कर दिल्ली-हावड़ा मार्ग की रेल पटरियों को उड़ा दिया। इससे इस मार्ग पर चलने राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को दूसरे रास्ते से चलाया जा रहा है। कुछ ट्रेनों को रोक दिया गया है। 
विज्ञापन

पटरियों को बम से उड़ाने के बाद नक्सलियों ने वहां एक पत्र भी छोड़ा है। इसमें लिखा है कि '21 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिरोध को सफल बनावें।' पूर्व-मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार रेलवे के गश्ती दल के गौरव राज और रोहित कुमार सिंह ने चिचाकी के स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि बुधवार-गुरुवार रात्रि 12.34 बजे धनबाद डिवीजन स्थित करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच धमाका हुआ। सूचना मिलने पर एहतियात बरतते हुए हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के गोमो-गया रेल खंड की लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। 

इन ट्रेनों पर पड़ा असर

यह ट्रेन आज निरस्त:  13305 धनबाद- डेहरी आन सोन एक्सप्रेस 27 जनवरी गुरुवार को निरस्त

इन ट्रेनों को रोका गया
13329 धनबाद-पटना एक्सप्रेस चौधरीबांध में रात 12.35 बजे से 
18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस पारसनाथ में 12.37 बजे से 
18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पारसनाथ में 12.55 बजे से

इन गाड़ियों का मार्ग बदला गया

  • गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01. 2022 प्रधानखंटा- गया- डीडीयू के बदले झाझा- पटना- डीडीयू होकर चलेगी. 
  • 12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस, प्रधानखंटा- गया-डीडीयू के बदले झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलेगी।
  • 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस डीडीयू-गया-प्रधानखंटा के बदले गया-पटना-झाझा से चलेगी। 
  • 12322 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस, डीडीयू-गया -प्रधानखंटा के बदले गया-पटना-झाझा होकर चलेगी।
  • 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और 12302 नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस डीडीयू-गया-प्रधानखंटा की बजाए डीडीयू-पटना-झाझा के रास्ते चलाया जाएगा। 
  • 12816 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस को कोडरमा-नेसुचबो गोमो के बदले हजारीबाग टाउन-बरकाकाना के रास्ते चलेगी।
  • 12826 आनंद विहार-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को कोडरमा-राजाबेरा के बजाए कोडरमा-हजारीबाग टाउन-बरकाकाना से चलाया जाएगा।

Adblock test (Why?)


झारखंड: दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग ठप, गिरिडीह के पास नक्सलियों ने उड़ाईं पटरियां, जानिए किन ट्रेनों पर पड़ा असर - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...