Rechercher dans ce blog

Wednesday, January 5, 2022

Corona Guideline: 6 जनवरी से यूपी के स्कूल बंद होंगे या खुले रहेंगे - पढ़ें और दूर करें अपना कन्फ्यूजन - News18 इंडिया

लखनऊ. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यूपी के स्कूलों में छुट्टी हो रही है या नहीं, इसको लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है. दरअसल 4 जनवरी को सरकार की ओर से सूचना आई थी कि यूपी में कक्षा 10 तक के स्कूलों में 6 जनवरी से 14 जनवरी तक छुट्टी घोषित करने का आदेश दिया गया है. लेकिन, इसके बाद मुख्य सचिव के नाम से जारी एक चिट्ठी वायरल हो रही है, जिसमें स्कूलों में छुट्टी किए जाने को लेकर एक बड़ी शर्त का जिक्र है. वायरल हुई इस चिट्ठी में शर्त है कि कक्षा 10 तक के स्कूल तब बंद किए जाएंगे, जब जब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1000 होगी. वायरल हुई यह चिट्ठी अगर सही है तो स्कूलों में छुट्टियां 6 जनवरी से नहीं हो पाएंगी. प्रदेश के किसी भी जिले में आज की तारीख में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1000 नहीं है. ऐसे में लोगों और स्कूल प्रबंधन को यह समझ नहीं आ रहा है कि छुट्टी है या नहीं.

इस मामले पर लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल के इंटरनेशनल रिलेशन्स के हेड शिशिर श्रीवास्तव ने कहा कि सरकारी आदेश के अनुसार स्कूल बंद नहीं होंगे. पहले की तरह पढ़ाई जारी रहेगी. जब केसेज की संख्या 1000 पहुंचेगी, तब बंदी का फैसला किया जाएगा. आगे कोई नया आदेश जारी होता है, तो स्कूल प्रबंधन इस बारे में अवगत कराएगा.

जब इस मुद्दे पर सीनियर IAS अफसर अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूल बंद हैं. हजार केस हों या न हों, तब भी स्कूल बंद होंगे. 14 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. आजकल वैसे भी ठंड है, तो छोटे बच्चों के स्कूल बंद रहेंगे.

बता दें कि कोरोना के नए आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा एक्टिव केस नोएडा में हैं. नोएडा और गाजियाबाद में एक्टिव मरीजों की संख्या 500 के पार है, जबकि लखनऊ में इसके नजदीक है. हालांकि जिस हिसाब से हर रोज कोरोना के नए संक्रमित सामने आ रहे हैं, उससे लगता है कि यूपी के बड़े शहरों में जल्द ही एक्टिव केसेज की संख्या 1000 पहुंच जाएगी.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश
लखनऊ
उत्तर प्रदेश
लखनऊ

Tags: Corona Update News, Lucknow news, School closed

Adblock test (Why?)


Corona Guideline: 6 जनवरी से यूपी के स्कूल बंद होंगे या खुले रहेंगे - पढ़ें और दूर करें अपना कन्फ्यूजन - News18 इंडिया
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...