Rechercher dans ce blog

Thursday, January 6, 2022

Pm modi security breach: 27 पूर्व पुलिस अफसरों ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी, कहा- लापरवाही की जांच हो - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी की सुरक्षा चूक पर 27 पूर्व पुलिस अफसरों ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी
  • पूर्व पुलिस अधिकारियों ने कहा, जानबूझकर सुरक्षा में हुई चूक, होनी चाहिए कार्रवाई

पंजाब के फिरोजपुर में बुधवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा चूक होने पर अब देश के कई पूर्व पुलिस अधिकारियों ने चिंता जताते हुए जांच की मांग की है. इसके लिए 27 पूर्व पुलिस अधिकारियों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इसे गंभीर मसला बताते हुए तत्काल जांच कराने की मांग रखी है.

27 पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा, "माननीय प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान पंजाब में तथाकथित प्रदर्शनकारियों के साथ पंजाब सरकार द्वारा जानबूझकर और योजनाबद्ध तरीके से सुरक्षा चूक हुई जिसकी तत्काल जांच होनी चाहिए और इसपर कार्रवाई करनी चाहिए.''

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद राष्ट्रपति कोविंद ने भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को गंभीर मसला बताया था.

पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं मोदी, दोषियों पर कार्रवाई करे पंजाब सरकार: सोनिया गांधी

पीएम मोदी की सुरक्षा चूक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी प्रदेश सरकार से नाराजगी जताई है. सोनिया गांधी ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से कहा है कि प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं इसलिए उनकी सुरक्षा चूक में जो दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

बता दें कि बुधवार को फिरोजपुर जिले में हुसैनीवाला के पास पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लग गई थी जिसके बाद पीएम मोदी का काफिले 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा. प्रदर्शनकारियों ने उनके रूट को जाम कर दिया था.

इसके बाद पीएम की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने मोर्चा संभाल लिया और पीएम की गाड़ी के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बना दिया. सुरक्षा में चूक होने के बाद पीएम मोदी ने फिरोजपुर में होने वाली रैली को रद्द कर दिया और बठिंडा एयरपोर्ट वापस आ गए.

एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों से कहा कि सीएम साहब का शुक्रिया कहना मैं बचकर आ गया हूं. पीएम के रूट पर प्रदर्शनकारियों की मौजूदगी को गृह मंत्रालय ने भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक माना है और इसपर पंजाब सरकार से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. 

दरअसल, पीएम मोदी बठिंडा पहुंचे थे. यहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. लेकिन खराब रोशनी और बारिश के चलते पीएम मोदी 20 मिनट तक इंतजार करते रहे. 

मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो पीएम मोदी ने सड़क के रास्ते राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाने का फैसला किया. इस रास्ते से 2 घंटे का समय लगना था. पंजाब डीजीपी से सुरक्षा प्रबंधों की पुष्टि के बाद पीएम मोदी सड़क के रास्ते आगे बढ़े थे.

लेकिन रास्ते में जैसे ही एक फ्लाईओवर पर उनका काफिला पहुंचा वहां प्रदर्शनकारियों ने उनके रास्ते को रोक दिया. इस वजह से उनका पूरा काफिला फ्लाईओवर पर ही खड़ा रहा.

ये भी पढ़ें:

Adblock test (Why?)


Pm modi security breach: 27 पूर्व पुलिस अफसरों ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी, कहा- लापरवाही की जांच हो - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...